Senior Citizen : हो गया फाइनल! सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलेगी इतने प्रतिशत छूट
NEWS HINDI TV, DELHI : देश के वरिष्ठ नागरिकों(senior citizens) के लिए एक बार फिर राहत देने वाली खबर आई है. बताया जा रहा है कि जिस तरीके से आज संसद में सीनियर सिटीजन को किराए में छूट(rent discount) देने की मांग उठी है।
बताया जा रहा है कि फिर से रेल किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है। हालाकि अभी तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि कोरोनाकाल से ही वरिष्ठ नागरिकों की छूट खत्म कर दी गई थी. तभी से ये मांग संसद के मुख्य मुद्दों में शामिल रही है.
सीनियर सिटीजन को मिलती थी ये सुविधा
कोरोनाकाल से पहले भारतीय रेलवे 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुषों को किराए में 40 प्रतिशत की छूट देता था. जबकि महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष होने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी. लेकिन जैसे ही कोरोनाकाल खत्म होने के बाद रेल का आवागमन शुरू हुआ तो वरिष्ठ नागरिकों की छूट कैंसिल कर दी गई. तभी से यह मांग उठ रही है. सोमवार को संसद की स्थायी समिति ने एक बार फिर से मांग को उठाया है. जिससे वरिष्ठ नागरिकों को फिर से छूट की आस जग गई है.
मुख्य ट्रेनों में भी मिलती थी छूट
आपको बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को ये रियायतें मेल/एक्सप्रेस/राजधानी/शताब्दी/दुरंतो सहित सभी प्रमुख ट्रेनों में दी जाती थी. मीडिया रिपोर्ट(media report) के मुताबिक सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी समिति एक बार फिर सोमवार संसद के दोनों सदनों में उठी मांग का समर्थन किया है. जिससे साफ हो गया है कि वरिष्ठ नागरिकों को फिर से रेल किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है..
क्या है स्थायी समिति का मत
जानकारी के मुताबिक समिति का कहना है स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास में छूट देने पर विचार किया जा सकता है. ताकि वास्तव में जरूरतमंद नागरिकों को सुविधा का लाभ मिल सके. हालांकि रेलवे ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. वहीं पिछले साल रेल मंत्री साफ भी कर चुके हैं कि अब वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा फिलहाल बहाल करना संभव नहीं है.