News hindi tv

500 रुपये के नोट को लेकर हुआ चौकाने वाला खुलासा, RBI ने जारी की रिपोर्ट

500 rupee notes : आपका बता दें कि हाल ही में 500 रुपये के नोट (500 rupee notes) को लेकर एक चौकाने वाली रिपोर्ट में सामने आई हैं। दरअसल आरबीआई  (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट में 500 रुपये के नोट (500 rupee notes) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। जानिए नीचें खबर में इससे जुड़ा पूरा अपडेट...
 | 
500 रुपये के नोट को लेकर हुआ चौकाने वाला खुलासा, RBI ने जारी की रिपोर्ट

NEWS HINDI TV, DELHI: RBI Annual Report: भारतीय रिजर्व बैंक  (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की तुलना में 2022-23 में बैंकिंग सिस्टम द्वारा पकड़े गए 500 रुपये के नकली नोटों की संख्या 14.6% बढ़कर 91,110 नोट हो गई. मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक इसी अवधि में सिस्टम द्वारा पकड़े गए 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के नकली नोटों की संख्या 28%घटकर 9,806 नोट रह गई. 

हालांकि बैंकिंग सेक्टर में पकड़े गए नकली भारतीय मुद्रा नोटों की कुल संख्या पिछले वित्तीय वर्ष में 2,30,971 नोटों की तुलना में 2022-23 में घटकर 2,25,769 नोट रह गई. बता दें कि यह 2021-22 में बढ़ गया था.

20 और 500 रुपये नकली नोट बढ़े-

आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट (RBI Annual Report) में 20 रुपये के मूल्यवर्ग में पाए गए नकली नोटों में 8.4% की बढ़ोतरी और 500 रुपये (नए डिजाइन) मूल्यवर्ग में 14.4%  की बढ़ोतरी पर भी प्रकाश डाला गया है. दूसरी ओर, 10 रुपये, 100 रुपये और 2,000 रुपये के नकली नोटों में क्रमश: 11.6%, 14.7% और 27.9% की गिरावट आई है.

2000 रुपये का नोट चलन से बाहर-

बता दें कि आरबीआई ने हाल ही में 2000 रुपये के बैंकनोट को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की है. हालांकि, ये नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. इन्हें जमा करने या बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. RBI ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी.

2,000 रुपये के करीब 89 प्रतिशत नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे. मार्च 2018 में चलन में मौजूद कुल नोट में 2,000 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 37.3% थी जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 10.8% रह गयी. मूल्य के हिसाब से मार्च 2018 में कुल 6.73 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट 2,000 रुपये के थे जबकि 31 मार्च, 2023 को इनका मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये रह गया.