Tata Group : रतन टाटा की इस कंपनी ने एक सेकंड में कमाए 6600 करोड़, कर दिया मालामाल
NEWS HINDI TV, DELHI : टाटा ग्रुप ने अपनी कंपनियों के तिमाही नतीजों को जारी करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ग्रुप ने ज्वेलरी और चश्मा बेचने वाली कंपनी टाइटन( Titan ) के नतीजे जारी किए थे। कंपनी के तिमाही नतीजे काफी बेहतर रहे। जिसका असर सोमवार को कंपनी के शेयरों में आज देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार( Share Market ) खुलते ही कंपनी का शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।
एक ही सेकंड में कंपनी के मार्केट कैप( market cap ) में 6600 करोड़ रुपए का इजाफा हो गया। आपको बता दें कि दूसरी तिमाही में दिवाली की वजह से कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट( Revenue and Profit ) में काफी इजाफा देखने को मिला। जिसकी वजह से तिमाही नतीजों में कंपनी बुक काफी स्ट्रांग देखने को मिली। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी का शेयर किस लेवल पर पहुंचा और मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप किस लेवल पर है।
कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड-
बांबे स्टॉक एक्सचेंज( Bombay Stock Exchange ) के आंकड़ों के अनुसार टाइटन के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3710.05 रुपए पर बंद हुआ था। जब सोमवार को शेयर बाजार ओपन हुआ तो कंपनी का शेयर 3,784.25 रुपए के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में करीब 2 फीसदी का का उछाल देखने को मिला। मौजूदा समय में दोपहर 12 बजकर 05 मिनट में कंपनी का शेयर 3722 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वैसे कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 3706.45 रुपए के साथ निचले स्तर पर भी पहुंचा।
एक सेंकड में बढ़े करीब 6600 करोड़-
जैसे ही कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर ओपन हुए मार्केट कैप में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली। शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप( market cap ) 3,29,373.10 करोड़ रुपए था। जोकि बाजार खुलते ही 3,35,960.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में 6,587.37 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट आई है, जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप भी कम हुआ है।
एक साल में 50 फीसदी का रिटर्न-
वैसे कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में करीब 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर बात बीते 6 महीने की करें तो 22 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो कंपनी की बुक काफी स्ट्रांग है। बीते कुछ सालों में कंपनी ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है। आने वाले महीनों में कंपनी के शेयरों में तेजी( rise in shares ) देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट की राय है कि कंपनी का शेयर आने वाले समय में 4200 रुपए तक पहुंच सकता है।