News hindi tv

Mukesh Ambani और नीता अंबानी का ये है फेवरेट रिजॉर्ट, एक रात का किराया जान फटी रह जाएंगी आखें

Mukesh Ambani - जैसे ही अंबानी परिवार का नाम आता है, वैसे ही हमारे दिमाग में उनकी महंगी लाइफस्टाइल, उनका सबसे बड़ा घर, करोड़ों की सम्पत्ति जैसी बातें दिमाग में आ जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के फेवरेट रिजॉर्ट के बारे में बताने जा रहे है जहां एक रात का किराया जान फटी रह जाएंगी आखें।

 | 
Mukesh Ambani और नीता अंबानी का ये है फेवरेट रिजॉर्ट, एक रात का किराया जान फटी रह जाएंगी आखें

NEWS HINDI TV, DELHI : जैसे ही अंबानी परिवार का नाम आता है, वैसे ही हमारे दिमाग में उनकी महंगी लाइफस्टाइल, उनका सबसे बड़ा घर, करोड़ों की सम्पत्ति जैसी बातें दिमाग में आ जाती हैं। यहां तक कि लोग उनकी पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन जानने के बारे में भी बेकरार रहते हैं।

तो चलिए फिर इसी बात पर आज हम आपको एक लग्जरी रिजॉर्ट के बारे में बताते हैं, जो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन बता दें, ये डेस्टिनेशन भारत में नहीं बल्कि विदेश में मौजूद है, जिसका एक रात का किराया लाखों में है।

Swiss Alps में मौजूद है ये रिजॉर्ट-


नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का पसंदीदा हॉलिडे रिजॉर्ट Swiss Alps में मौजूद है। इस खूबसूरत रिजॉर्ट का नाम Bürgenstock Resor है। इसी जगह पर देश का सबसे अमीर परिवार छुट्टियां मनाने के लिए आता है। जब भी वो यहां जाते हैं, तो यहां के Royal और Presidential Suite की बुकिंग पहले से कर लेते हैं।

लाखों रुपए है इसका किराया-


इसके रॉयल और प्रेसिंडेसियल सुइट का किराया कुल मिलाकर करीबन 61 लाख रुपए है। 1873 में बना ये रिजॉर्ट सालों से हॉलीवुड सिलेब्रिटी और अरबपति बिजनेसमैन का प्रीमियम स्पॉट रहा है। इस आलिशान रिजॉर्ट के नॉर्मल कमरे का किराया भी करीबन प्रतिदिन 32 लाख रुपए है। इस्स्में कई और चीजें और सुविधाएं भी शामिल हैं। ये सब कुछ एक पैकेज के रूप में गेस्ट को दिया जाता है।


आधुनिक सुविधाओं से है लैस-


9 साल से ये जगह बंद रही थी लेकिन साल 2017 में फिर से इसे खोल दिया गया था। काफी साल तक इसका रेनोवेशन भी किया गया था। इससे पता चलता है कि ये रिजॉर्ट कितना खूबसूरत और शानदार बना है।

इसमें 10 बार हैं, कई रेस्तरां हैं और इन हाउस Jacuzzi जैसी सुविधाओं हैं। ये रिजॉर्ट Lucerne झील के किनारे एक पहाड़ी पर बसा हुआ है। यहां से झील का एक बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।


कोरोना काल के दौरान आया था अंबानी परिवार-


एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल के दौरान मुकेश अंबानी नीता अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी अपने बच्चों के साथ इसी रिजॉर्ट में रुके थे। उस दौरान अंबानी परिवार ने Royal और Presidential Suite बुक किए थे। यहां का रोजाना का किराया 61 लाख रुपए था।