News hindi tv

कौन सा बैंक दे रहा फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्‍यादा ब्याज, FD कराने से पहले चेक कर लें नई दरें

ज़्यादातर लोग एफडी को सुरक्षित निवेश की तरह मानते हैं। अगर आप भी फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करते हैं तो ध्यान से इस खबर को पढ़िए क्यूंकि ये आपके बहुत काम आने वाली है। एफडी पर ब्याज की दर time period और investment की रकम पर आधारित होती है। हर एक बैंक की ब्याज दर भी अलग अलग होती है। इस आर्टिकल में आज हम कुल चार बैंकों के एफडी इंटरेस्ट रेट के बारे में बात करेंगे।आइए इस के बारे में विस्तार से जानते है। 

 | 
कौन सा बैंक दे रहा फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्‍यादा ब्याज, FD कराने से पहले चेक कर लें नई दरें

News Hindi TV (नई दिल्ली)।एफडी को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। अगर आप भी Fixed Deposit में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है। एफडी पर ब्याज की दर समयावधि और निवेश की रकम पर आधारित होती है। बावजूद इसके अलग-अलग बैंक अलग-अलग दर पर ब्याज ऑफर करते हैं।


इस आर्टिकल में कुल चार बैंकों में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज की तुलना कर सकते हैं-


कोटक महिंद्रा बैंक


365- 389 दिन के लिए एफडी पर ब्याज की दर 7.10% और सीनियर सिटिजन (Senior Citizen) के लिए समान अवधि पर ब्याज की दर 7.82% है।
5-10 वर्ष की एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक 6.20% की दर से एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहा है। सिनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर यह दर 6.70% है।

भारतीय स्टेट बैंक


1 वर्ष से ज्यादा और 2 वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज की दर 7.10% और सीनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर ब्याज की दर 7.60% है।
5-10 वर्ष की एफडी पर एसबीआई 6.50% की दर से एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहा है। सिनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर यह दर 7.50% है।


आईसीआईसीआई बैंक


1 वर्ष की एफडी पर ब्याज की दर 6.70% और सीनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर ब्याज की दर 7.20% है।
5 वर्ष से ज्यादा और 10 वर्ष तक की एफडी पर ICICI Bank 6.90% की दर से एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहा है। सिनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर यह दर 7.50% है।


एचडीएफसी बैंक


1 वर्ष से ज्यादा और 15 महीनों से कम की एफडी पर ब्याज की दर 6.60% और सीनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर ब्याज की दर 7.10% है।
5 वर्ष से ज्यादा और 10 वर्ष तक की एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक 7.00% की दर से एफडी पर ब्याज ऑफर कर रहा है। सिनियर सिटिजन के लिए समान अवधि पर यह दर 7.75% है।