News hindi tv

Bhojpuri : स्विमिंग पूल में नहाती मोनालिसा के साथ खेसारी लाल ने किया रोमांस, देख फैंस के छूटे पसीने

इस गाने में मोनालिसा बेहद ही बोल्ड और सेक्सी नजर आ रही हैं। फिल्म नागिन का एक गाना घड़ी में बजल बाटे अब साढ़े तीन इस समय बार-बार देखा जा रहा लोग इसे खूब पसंद कर रहे है।
 | 
Bhojpuri : स्विमिंग पूल में नहाती मोनालिसा के साथ खेसारी लाल ने किया रोमांस, देख फैंस के छूटे पसीने

NEWS HINDI TV, DELHI : Bhojpuri Romantic Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा का एक पुराना गाना इस समय सोशल मीडिया का पारा हाई कर रहा है। इस गाने में मोनालिसा बेहद ही बोल्ड और सेक्सी नजर आ रही हैं। फिल्म नागिन (bhojpuri film nagin) का एक गाना घड़ी में बजल बाटे अब साढ़े तीन (Ghadi Me Bajal Bate Aab Shadhe Tin) इस समय बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने को मोनालिसा (Monalisa) और खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) पर फिल्माया गया है।

 

 

 

 


जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव और मोनालिसा स्विमिंग पूल में बेहद ही जबरदस्त रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाने में मोनालिसा का भीगा बदन देखने के बाद फैंस बेकाबू हुए जा रहे हैं। इस गाने को इंदू सोनाली ने अपनी आवाज दी है। जबकि संगीत Rajesh-Rajnish ने दिया है। इसके अलावा गाने के बोल प्यारे लाल यादव के हैं। ये ट्रेंडिंग सॉन्ग इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि इस पर अब तक 940,245 व्यूज आ चुके हैं। गाने को Wave Bhojpuri Music यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।