Bhojpuri : पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य ने डबल बैड पर दिखाए लटके झटके, माहौल किया गर्म

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और बोल्ड एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य का एक सॉन्ग इन दिनों यू्ट्यूब पर धमाल मचा रहा है। गाने का नाम पलंगिया सोने ना दिया (Palangiya Sone Na Diya) है। ये भोजपुरी के सबसे हॉट सॉन्ग में से एक है। इस सॉन्ग को पवन सिंह और इंदु सोनाली गाया है। इसके बोल में सुमीत सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है, जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा बाशी है। इसके बोल बहुत जबरदस्त है। इसका म्यूजिक भी काफी धांसू है। इसके डांस को डायरेक्टर रामदेवन ने किया है।
पलंगिया सोने ना दिया सॉन्ग में पवन सिंह (Pawan Singh Hot Song) और मणि भट्टाचार्य अपने शानदार मूव्स दिखा कर रहे हैं। दोनों के बीच काफी बोल्ड केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इंदु सोनाली (Indu Sonali Song) और पवन सिंह की दमदार आवाज इस सॉन्ग में जान डाल देता है। इस सॉन्ग को वेव म्यूजिक ने अपने यूट्यब चैनल से इसी साल 21 जनवरी को पब्लिश किया है, जिसे अब तक 3 करोड़ से ज्यादा यानी 39,283,098 व्यूज मिल चुके हैं। मणि भट्टाचार्य पहले पीली और बाद में लाल साड़ी में काफी हॉट लग रही हैं। साड़ी में उनका डांस गजब ढा रहा है।
भोजपुरी फिल्म वांटेड का गाना
पलंगिया सोने ना दिया सॉन्ग भोजपुरी फिल्म वांटेड का है। यह इस फिल्म में पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya Hot Song) लीड रोल में हैं। यह फिल्म पिछले साल मई में रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने बहुत ही शानदार थे। फिल्म भी भोजपुरिया को जवार को काफी पसंद आई। फिल्म में शानदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिला। इसे सुजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया जबकि यशवंत कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है।