News hindi tv

Bhojpuri : आम्रपाली ने निरहुआ का कुर्ता उठाकर मांगा प्यार, गोद में बैठ किया रोमांस

निरहुआ और आम्रपाली के पुराने गाने आए दिन इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हैं। अब हाल ही में उनका एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है, जो सोशल मीडिया पर कहर मचा रहा है। निरहुआ की गोद में आम्रपाली बैठी दिखाई दे रही है। 

 | 
Bhojpuri : आम्रपाली ने निरहुआ का कुर्ता उठाकर मांगा प्यार, गोद में बैठ किया रोमांस

NEWS HINDI TV, DELHI : Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के (Bhojpuri cinema) स्टार एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) जब भी अपना नया गाना लेकर आते हैं, तो वो सोशल मीडिया पर छा जाता है। जब निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी की बात हो, तो ये स्टार्स रोमांस की हदें पार कर देते हैं। निरहुआ और आम्रपाली के पुराने गाने आए दिन इंटरनेट पर खूब वायरल होते रहते हैं। अब हाल ही में उनका एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है, जो सोशल मीडिया पर कहर मचा रहा है। निरहुआ की गोद में आम्रपाली बैठी दिखाई दे रही है। मगर निरहुआ उनको जरा भी भाव नहीं दे रहे हैं।

 

 


इसके अलावा बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने का टाइटल मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो (Manaba na raaja jab too cheekh leba ho) है। ये गाना फिल्म राम-लखन (Ram Lakhan) का है। इस गाने को रजनीश और कल्पना ने अपनी आवाज दी है। गाने को दर्शकों ने इतना पसंद किया है कि इस पर अब तक 1,686,809 व्यूज आ चुके हैं। इस गाने में आम्रपाली ऑरेंज एंड ग्रीन साड़ी में पहने नजर आ रही हैं। वहीं, निरहुआ स्काई ब्लू शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं।