Bhojpuri : बारिश में रोमांटिक हुई अंजना सिंह, बाेली सैंया देखी ना ऐसी नजर से
फैंस का कहना है कि अंजना सिंह गानों मे आग लबा देती है अब फिर अंजना सिंह का ये गाना सोशल मीडिया बपर छाया हुआा है। भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर रवि किशन मौजूदगी ही फिल्म हिट होने की गारंटी है. रवि किशन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी गाने आते ही धमाल मचा देते हैं. इन गानों को लोगों का भरपूर प्यार मिलता है. आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई भोजपुरी गाना अपने छाया रहता है. वहीं सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन और दिग्गज एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh hot video)का एक पुराना सॉन्ग वीडियो ‘सैंया देखी ना ऐसी नजर से’ (Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se) इंटरनेट वर्ल्ड में आग की तरह फैल रहा है. गाने में रवि और अंजना जबरदस्त रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में दोनों ही सितारे सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं।
ये गाना काफी पुराना है साल 2017 में इसे रिलीज किया गया था जिसमें दोनों के बीच हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. एक बार फिर इस वीडियो के वायरल (viral video) होते ही फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया है. किसी का कहना है कि रवि किशन और अंजाना की जोड़ी सुपरहिट है. वहीं कुछ का कहना है कि क्या गाना बनाया था यार. इस गाने ‘सैंया देखी ना ऐसी नजर से’ उनकी सुपरहिट फिल्म ‘शहंशाह’ का है. इसके वीडियो में रवि किशन और अंजना बारिश (Anjana Singh hot video) में भीगते हुए डांस और रोमांस करते दिख रहे हैं.
रवि किशन और अंजना सिंह का गाना ‘सईयां देखी न ऐसी नजर से’ के वीडियो को देखकर आप रोमांचित हो जाएंगे. गाने में रवि किशन और अंजना सिंह का हॉट अंदाज देखकर आपको पसीना आ जाएगा. ‘सईयां देखी न ऐसी नजर से’ गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को एक बार फिर लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.