Bhojpuri : अंजना सिंह बोली सईयां देखी ना ऐसे नजर से
भोजपुरी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रवि किशन के गाने सोशल मीडिया पर काफी धुम मचाते रहते है, आए दिन इनके गाने ट्रेंड में चलते रहते है, इन दिनों एक्टर का एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रवि किशन (ravi kishan) सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं। इन दिनों एक्टर का भोजपुरी गाना ‘सईयां देखी ना ऐसे नजर से’ (saiyan dekhi na aise nazar se) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। इस गाने को रवि किशन और अंजना सिंह (Anjana Singh) पर फिल्माया गया है। इस गान में रवि किशन और अंजना सिंह (Anjana Singh) का जबरदस्त रोमांस दिखाया गया है। गाने की शुरुआत ही बहुत बोल्ड तरीके से होती है जब बारिश में सफेद साड़ी पहने अंजना सिंह अपनी लटक-मटक दिखाती हैं। वो खूबसूरत तो हैं ही, उनकी अदाएं बड़ा कातिलाना है।
बारिश में सफेद साड़ी अंजना बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस गाने को कल्पना (kalpana) और अलोक (alok) ने मिलकर गाया है। रवि किशन का ये ये गाना फिल्म शहंशाह का है। इस रोमांटिक गाने को अब तक 17,749,396 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। रवि किशन (Ravi Kishan) राजनीति के तो धुरंधर खिलाड़ी है। हालांकि उनकी पहचान भोजपुरी फिल्मों से बनी है।