News hindi tv

Bhojpuri :सुनसान रात में संचिता और खेसारी ने किया पलंग तोड़ रोमांस, वीडियो वायरल

Bhojpuri Cinema : भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस संचिता बनर्जी और पवन सिंह का एक रोमांटिक(Romantic Video) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
 | 
Bhojpuri :सुनसान रात में संचिता और खेसारी ने किया पलंग तोड़ रोमांस, वीडियो वायरल

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हाल ही में अब दोनों का एक पुराना गाना ‘जान लेबा का हो बज गेल चार’ (Jaan Leba Ka Ho Baj Gail Chaar) यूट्यूब पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है। ये गाना फिल्म Crack Fighter का है, जिसको पवन सिंह और संचिता बनर्जी पर फिल्माया गया है।

इस वीडियो में आधी रात को पवन सिंह अदाकारा संग रोमांस करने की जिद कर रहे हैं। वहीं, संचिता एक्टर से अपना पीछा छुड़ा रही हैं और बोल रही है कि बहुत रात हो गई है। इस गाने को Pawan Singh और Priyanka Singh ने साथ मिलकर गाया है। 


जबकि इसके लिरिक्स Vinay Nirmal ने लिखे हैं और म्यूजिक Chhote Baba ने दिया है। ‘जान लेबा का हो बज गेल चार’ को लोग बार-बार देख रहे हैं, यही वजह है कि अब तक इस पर 6,145,591 व्यूज आ चुके हैं।