News hindi tv

Bhojpuri :IPS बनना चाहती थी ये हसीना, खुद बताया क्यों बनी भोजुपरी एक्ट्रेस

Poonam Dubey Interesting facts: भोजपुरी सिनेमा की फिटनेस क्वीन एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने अपने करियर और जिंदगी के कुछ अनछुए पहलू से सभी को रूबरू करवाया. क्या आपको पता वो भोजपुरी में आने से पहले IPS बनने का सपना देखा करती थीं अगर नहीं आइए यहां जानिए उनके बारे में सब कुछ...
 | 
Bhojpuri : IPS बनना चाहती थी ये हसीना, खुद बताया क्यों बनी भोजुपरी एक्ट्रेस

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Fitness Freak Actress) की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) का हाल ही में गाना ‘जरूरत’ रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. इसी सिलसिले में एक्ट्रेस ने अपने करियर कुछ अनछुए पन्नों से रूबरू करवाया. इस दौरान उन्होंने बताया कि IPS बनने का सपना देखने वाली पूनम ने एक्टिंग के लिए क्यों और कैसे भोजपुरी की राह चुनी. आइए जानते हैं उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा…

 

 

पूनम दुबे ने कहा, ‘बचपन में आपके बहुत सारे सपने होते हैं और ये हर दिन चेंज होते रहते हैं. बचपन में हर कोई हर दिन कुछ ना कुछ नया सोचता रहता है तो ऐसे ही मेरा सपना एयरहोस्टेस और आईपीएस बनना था. लेकिन, मेरी मम्मी को फ्लाइट में बहुत डर लगता है, जिसके कारण उन्होंने कहा कि एयरहोस्टेस छोड़ दो. उसका प्लानिंग मत करो. उसी दौरान मिस इलाहाबाद का कॉम्पिटीशन था तो मेरे मामा उसका फॉर्म ले आए थे और उन्होंने कहा एयरहोस्टस छोड़ो मिस इंडिया बनो, मिस वर्ल्ड बनो, एक्ट्रेस बनो ताकी उसमें रोज सफर करना पड़े. मैंने फिर ये फॉर्म भरा और मैं मिस यूपी टॉप 5 में आई और मिस इलाहाबाद फर्स्ट आई. उस समय मैंने 12वीं पास की थी और बीए पहला साल था. उस समय ये हुआ कि पहले अपना एजुकेशन कंप्लीट करो उसके बाद कुछ तय करना.’


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूनम कहती हैं, ‘मैंने अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाई और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बी ए कंप्लीट करके मैं 2013 में मुंबई में शिफ्ट हो गई. लेकिन इलाहाबाद में पढ़ाई के दौरान यूपी में होने वाले कई शोज का हिस्सा रही. मॉडलिंग, एलबम ये सब किया.’

भोजपुरी को एक्टिंग के लिए क्यों चुना?


भोजपुरी (Poonam Dubey Bhojpuri Career) में आना मेरा भाग्य रहा है. क्योंकि मैं ऑडिशन देने गई थी हिंदी सीरियल के लिए और वहां से जब मैं बाहर निकल रही थी तो मुझे इस दौरान डायरेक्टर पराग पाटिल मिले और उन्होंने मुझे ऑफर दिया अपना फिल्म में सेकेंड लीड में काम करने का. उन्होंने मुझसे कहा बहुत अच्छी फिल्म है तो मैंने उनसे कहा कि मुझे भोजपुरी बोलनी नहीं आती है तो उन्होंने कहा कि हम सिखा देंगे. हमने उस फिल्म को किया और इसके बाद हमें कई फिल्मों से ऑफर आने लगे तो हमने भी काम करना शुरू कर दिया. मेरा इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नहीं है और जब आपको फिल्मों में बैक टू बैक काम मिलने लगते हैं तो कभी मना नहीं किया जा पाता और वो भी आपकी कंडिशन पर काम मिलने लगे तो. जो स्ट्रगल मैंने 8-9 साल पहले किया था वो मैं आज भी कर रही हूं.