News hindi tv

Bhojpuri Video : मोनालिसा बोली, कइसे थमाई कलईया पिया

पवन सिंह और मोनालिसा की फिल्म का यह गाना वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जो अभी तक वायरल हो रहा है. 

 | 
Bhojpuri Video : मोनालिसा बोली, कइसे थमाई कलईया पिया

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh)और मोनालिसा (Monalisa)का एक गान एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. इस गाने में मोनालिसा की अदाओं के दर्शक दीवाने हैं. गाने को लगातार यूट्यूब पर देखा जा रहा है. इसलिए यह गाना यहां ट्रेंडिंग में है. यह गाना भोजपुरी फिल्म देश परदेस का हैं. फिल्म को भी रिलीज के साथ दर्शकों का खूब प्यार मिला था. 

 

 

पवन सिंह और मोनालिसा (Monalisa) का एक गाना फिर से सोशल मीडिया ट्रेंडिंग में है. इस गाने को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर साल 2015 में रिलीज किया गया था. इस गाने को दर्शकों का तब भी खूब प्यार मिला था. अब एक बार फिर पवन सिंह और Monalisa का यह गाना ट्रेंडिंग में आ गया है. आपको बता दें कि पवन सिंह और मोनालिसा की फिल्म देश-परदेस का गाना 'कइसे थमाई कलईया पिया' रिलीज के साथ ही वायरल हो गई थी. यह गाना आज भी दर्शकों की जुबान पर है. अब एक बार फिर दर्शकों ने पवन सिंह और मोनालिसा के इस गाने को यूट्यूब पर तेजी से सर्च करना शुरू कर दिया है.

 

 


आपको बता दें कि पवन सिंह और मोनालिसा की फिल्म का यह गाना वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जो अभी तक वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 3.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 43K लाइक्स भी मिले हैं. 

 

 

 

यूट्यूब चैनल पर रिलीज के बाद से यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में है. इस गाने को पलक ने गाया है. गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री इस गाने में बेहतरीन नजर आ रही है. 'कइसे थमाई कलईया पिया' गाना जिस फिल्म देश परदेस का है उसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था और फिल्म ने थियेटर में धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में पवन सिंह और मोनालिसा मुख्य भूमिका में थे.