Ellie AvrRam : जींस के बटन खोल एली ने चलाया हॉट नेस का जादू, नहीं देखा होगा ये अंदाज

NEWS HINDI TV, DELHI : (Ellie AvrRam Photoshoots)। बॉलिवुड एक्ट्रेस एली अवराम (Ellie AvrRam) कई फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी अपने लुक्स की वजह से मिल है। अक्सर एक्ट्रेस का स्टाइलिश लुक कैमरे में कैद होता रहता है। ऐसे में एली की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है । लोग आज उनकी हर झलक के लिए बेताब दिखाई देते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस भी अपने फैंस के साथ जुड़ने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं ।
फैंस को Ellie AvrRam ने किया मदहोश
एली इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ अपने नए लुक्स शेयर करती रहती हैं। अब लेटेस्ट फोटोज में एक बार फिर से एक्ट्रेस का सिजलिंग लुक देखने को मिला है। इन फोटोज में एली डैनिम की जींस और ऊपर बिना शर्ट के पोज दे रही है। उन्होंने इसके साथ ही व्हाइट टावल भी ले रखा है। एक्ट्रेस ने इसे इंडो-वेस्टर्न टच दिया है ।
हॉट दिख रही हैं एली अवराम
एली ने अपने इस लुक को न्यूड ग्लॉसी मेकअप से कंप्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने जींस के बटन खोल रखे हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान बालों पर सफेद टावल लिए दिखाई दे रही है। इस लुक में भी एली काफी ग्लैमरस और हॉट दिख रही हैं। अब फैंस के बीच उनका ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है ।
एली अवराम की आने वाली है ये फिल्म
Ellie AvrRam के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय से वह अपनी तमिल फिल्म 'Naane Varuvean' को लेकर चर्चा में थीं. अब जल्द ही एक्ट्रेस को 'गणपत' टाइटल से बन रही फिल्म में देखा जाएगा. इसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और महानायक अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।