लैला मैं लैला पर Monika Choudhary ने हिलाया लक, सपना ने भी नहीं लगाए ऐसे झटके
Monika Choudhary Dance Video : मोनिका चौधरी वो नाम है जिसे आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। मोनिका चौधरी अपने डांस के जरिये लोगों के दिलों पर राज करती हैं। बात करें हरियाणवी डांसर की तो दो नाम सबसे ऊपर आते हैं इनमें से एक नाम सपना चौधरी का है और दूसरा नाम मोनिका चौधरी का है। इन दोनों में ही चौधर की टक्कर है। अपनी फिटनेस और डांस को लेकर मोनिका खूब चर्चा में है। मोनिका चौधरी अपने डांस के जरिये आज पूरे देश भर में जानी जाती हैं।

NEWS HINDI TV, DELHI : आपने सपना चौधरी का डांस तो देखा होगा। सपना के डांस को पंसद करने वालों लोगों की संख्या लाखों में है लेकिन अब सपना की टक्कर एक और हरियाणवी डांसर से से हो रही है। हम आपको एक ऐसी डांसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हरियाणवी डांस में सपना की जगह ले सकती हैं। इस डांसर के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इस हरियाणवी डांसर का नाम है मोनिका चौधरी।
दोनों की बीच है कॉम्पिटीशन
खास बात ये है कि मोनिका, सपना चौधरीके साथ भी एक बार डांस (Monika Choudhary Video) परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। सपना और मोनिका के Dance की ये जुगलबंदी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। दोनों के बीच धमाकेदार कॉम्पिटीशन देखने को मिला था। इस वीडियो में सपना और ये डांसर हरियाणवी गाने 'रेट बढ़ गए' पर लक हिलाया ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। कुछ लोगों को दोनों का डांस खूब पसंद आया वहीं कुछ का कहना है कि इस डांसर ने सपना को भी मात दे दी है।
मोनिका ने लैला मैं लैला पर किया डांस
अभी हाल ही में मोनिका चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोनिका हरे रंग के टाइट सूट में नजर आ रही है। ये वीडियो स्टेज शो का है। इस स्टेज शो (Stage show) में हजारों की भीड़ दिख रही है। मोनिका हिंदी गाने लैला मैं लैला पर डांस करती दिख रही है। मोनिका के डांस स्टेप और टाइट सूट लोगों के दिलों में तीर की तरह लग रहा है। मोनिका के कुछ स्टेप सपना चौधरी के डांस की कॉपी मालूम होते हैं।
वहीं बताया जाता है कि मोनिका डांस के मामले में हरियाणा भर में सपना चौधरी से कुछ कम मशहूर नहीं हैं। हालांकि उन्हें सपना चौधरी की तरह देशभर में शोहरत नहीं मिल सकी है। सपना की ही तरह सलवार सूट में Dance करने वाली मोनिका काफी बोल्ड स्टेप्स करती हैं। मोनिका कॉन्फिडेंट किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। मोनिका अपने देसी डांस से लोगों को दीवाना बना देती है।