Namrata and Pawan Bhojpuri song : नम्रता और पवन सिंह ने पार करदी बोल्डनेस की सारी हदें, लाल घाघरा गाने में दिखे ये करते

NEWS HINDI TV, DELHI : भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपने बोल्ड तस्वीरों को लेकर हमेशा ही इंटरनेट पर छाई रहती हैं. उनका बोल्ड अंदाज सभी को खूब पसंद आता है. ऐसे में वह सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. हाल ही में नम्रता मल्ला का एक नया गाना लाल घाघरा रिलीज हो रहा है.
इस वीडियो में नम्रता मल्ला पवन सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं. लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग लाल घाघरा मे नम्रता मल्ला अपनी बोल्ड अदाओं पवन सिंह को रिझा रही हैं. इससे पहले नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव के गाने घूंट में नजर आई थी. इस गाने में भी इनके फैंस को इनकी जोड़ी पसंद आई थी. नम्रता मल्ला अपने एनर्जेटिक अंदाज़ के लिए हमेशा से ही जानी जाती हैं और उनका कोई भी गाना यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाता है. ऐसे में इनका गाना “लाल घाघरा” भी काफी ट्रेंड कर रहा है.
नर्मता सब को अपनी अदा से कायल बना लेती हैं. उनका स्टाइल, अदा और अंदाज तीनों ही सबसे जुदा है. इस वीडियो में हम आपको दिखा रहे हैं नम्रता मल्ला और पवन सिंह की सेन्सैशनल और बोल्ड झलक जिसे देख आपको साँसे थम जाएंगी