'र छोरे माडा हो जागा' गाने पर RC Upadhyay ने ऐसे मटकाई कमर, देखने वाले हुए घायल
!['र छोरे माडा हो जागा' गाने पर RC Upadhyay ने ऐसे मटकाई कमर, देखने वाले हुए घायल](https://newshinditv.com/static/c1e/client/96132/uploaded/1ba1c655f5415e9bc5e0d993f9d10010.jpg?width=789&height=592&resizemode=4)
NEWS HINDI TV, DELHI : यदि आप हरियाणवी डांसर्स( haryanvi dancer ) और स्टेज शोज के दीवाने हैं तो आरसी उपाध्याय को जरूर जानते होंगे। यह डांसर अगर सपना चौधरी( Sapna Chaudhary ) नहीं है तो उससे कम भी नहीं है। हरियाणवी डांसर(Haryanvi Dancer) आर.सी उपाध्याय( RC Upadhyay ) आए दिन अपने डांस के चलते लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
आर सी के लटके-झटके:
आर.सी( RC Upadhyay ) जब भी स्टेज पर आती हैं, तो वो अपने कातिल मूव्स और बेहतरीन लटकों-झटकों से लोगों के दिलों पर कहर ढाती नजर आती हैं। इसी बीच अब आर.सी का एक डांस वीडियो( dance video ) यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आर सी को अपने बेहतरीन मूव्स से लोगों को घायल करते देखा जा सकता है।
आरसी बनकर आई हुस्न परी:
अब इस स्टेज शो को ही ले लीजिए। आरसी उपाध्याय एक कार्यक्रम में स्टेज पर हुस्न परी बनकर आईं तो भीड़ ने तालियों से उनका स्वागत किया। डांस मूव्स( dance moves ) ऐसे कि हर किसी के 'दिल के आर-पार' हो जाए। यहां आरसी का 'र छोरे माडा हो जागा' गाने पर डांस वीडियो देखिए..