Sapna Choudhary New Dance : सपना ने 'घूंघट की ओट' गाने पर किया धमाकेदार डांस, एकटक देखते रहे लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : देसी क्वीन( desi queen ) सपना चौधरी के फैंस को शनिवार की सुबह एक सौगात मिली है। यूट्यूब पर हाल ही में सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो शेयर किया है। हरियाणा की खूबसूरत डांसर और एक्टर सपना चौधरी इसमें बला की हसीन लग रही हैं। वह एक रागिनी कॉम्पिटिशन में पहुंची हैं, जहां लाल रंग के सूट पर जालीदार दुपट्टे से उन्होंने घूंघट निकाला हुआ है।
सपना इस वीडियो में 'घूंघट की ओट में' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही हैं। सपना ने इस विडियो( Viral Video ) में ऐसा गजब का डांस किया कि लोग उनके स्टेपस को एकटक निहार रहे है।
एकटक निहारते रहे लोग:
सपना चौधरी( Sapna Choudhary ) जिस स्टेज पर डांस कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह वीडियो( Dance Video ) और कार्यक्रम 5 साल पुराना है। सपना झज्जर के डीघल में गोपाल श्री कृष्ण गौशाला के वार्षिकोत्सव में परफॉर्म करने पहुंची हैं। वह अपनी बेदाग खूबसूरती से जहां सूरज से अधिक चमक रही हैं, वहीं मंच के चारों तरह सफेद कपड़ों में बैठे मेहमान, बड़े, बुजुर्ग और जवान सभी उन्हें एकटक निहार रहे हैं।
सपना चौधरी का 'घूंघट की ओट में' गाना:
इस वीडियो( Sapna Choudhary Video ) में सपना चौधरी 'घूंघट की ओट में' नाम के जिस गाने पर डांस कर रही हैं, वह हरियाणा, राजस्थान और आसपास के इलाकों में सुपरहिट है। और अब इनकी पहचान विदेशों तक है। इस गाने को राज मावर ने गाया है। जबकि इसके बोल नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं। म्यूजिक व्रज बंधु ने कम्पोज किया है। इस गाने के ऑफिशियल वीडियो में भी सपना चौधरी ही थीं। ऐसे में अपने ही गाने पर परफॉर्म करते वक्त सपना के चेहरे पर एक अलग चमक होती है, जो यहां भी दिख रही है।