News hindi tv

Sapna Choudhary up bihar : सपना ने खरबूजे सी जवानी गाने पर काटा गदर

Haryanvi New Dance Video :  इन दिनों सपना चौधरी के डांस ने आग लगाई हुई है। देसी क्वीन सपना चौधरी के डांस के चर्चे पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सपना के स्टेज शो (Sapna Choudhary Stage Show) में इतनी भीड़ आती है कि पैर रखने की भी जगह नहीं होती। लोग सपना की एक झलक पाने के लिए उतावले रहते हैं। इनके डांस शो में दूर दूर से लोग आते हैं। सपना हर डांस शो (sapna har dance show) का लाखों में चार्ज करती हैं।

 | 
Sapna Choudhary up bihar : सपना ने खरबूजे सी जवानी गाने पर काटा गदर

NEWS HINDI TV, DELHI : ऐसा कोई नहीं होगा जो सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) को नहीं जानता है। हरियाणवी क्वीन आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सपना चौधरी (sapna Choudhary hot dance )के डांस को देखने के लिए लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ उमड़ जाती है।


सपना की अदाएं इतनी बेहतरीन होती है कि हर कोई दिवाना हो जाता है। हरियाणा के बाद अब यूपी, बिहार, पंजाब भी सपना के अदाओं पर घायल हो जाता है। सपना चौधरी लंबे समय से अपने डांस के कारण छाई हुई हैं।


सपना चौधरी का वीडियो हो रहा वायरल


देसी छोरी सपना चौधरी जब भी डांस करती हैं तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के कई पुराने वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों उनका एक पुराना डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) तेजी से वायरल (viral) हो रहा है जिसमें वो स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो (viral video sapna) कहने को काफी पुराना है लेकिन इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


खरबूजे सी जवानी पर धमाकेदार डांस


इस वीडियो में सपना ‘खरबूजे सी जवानी  पर डांस करते देखी जा रही हैं। गाने पर सपना इतना दमदार डांस कर रही हैं कि वहां मौजूद हर किसी के पसीने छूट जा रहे हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। जिस पर यूजर्स दिल खोल कर कमेंट कर रहे हैं।


बिग बॉस से सुर्खियां में आई थी सपना


हम आपको बता दें कि Sapna Choudhary Big Boss 11 में नजर आई थीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने शो में अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे। इस दौरान उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। इस शो के बाद सपना चौधरी ने अपने लुक और वजन को लेकर काफी काम किया था। आज सपना पहले से बहुत ज्यादा स्टाइलिश (dream stylish look) नजर आती हैं।