श्रेया चौधरी का है Sapna Chaudhary से अलग स्टाइल, कमर लचका कर ढहा देती है कहर
shreya chaudhary dance video : हरियाणवी डांसर श्रेया चौधरी का हॉट डांस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा हैं. श्रेया चौधरी के इस डांस वीडियो पर फैंस लाइक्स और कॉमेंट कर रहे हैं। श्रेया फैंस के दिलों पर छाई हुई है. देखें-वीडियो

NEWS HINDI TV, DELHI : हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) देश भर में खूब पॉपुलर हैं. अब सपना चौधरी की तरह ही और भी कई हरियाणवी डांसर खूब धूम मचा रही हैं. कई डांसर खूब लोकप्रिय हो गई हैं और लोग उनके डांस देखने के बाद खुद को झूमने से रोक नहीं पाते हैं. हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के अलावा अब कई डांसर ऐसी हैं, जो इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. बात चाहे गोरी नागोरी की या फिर श्रेया चौधरी की।
वीडियो हो रहा वायरल
श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) के लटके-झटके देख लोग अपनी सीट छोड़ उछल पड़ते हैं. इन दिनों प्रियंका चौधरी और श्रेया चौधरी (shreya chaudhary viral video) काफी हिट चल रही हैं. लोगों की नजरें इनके डांस मूव्स पर टिक जाती हैं. तड़कते-भड़कते डांस मूव्स वाला श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
श्रेया ने दिखाए हॉट मूव्स
वैसे श्रेया चौधरी अपने हर वीडियो से धमाल मचाती हैं, लेकिन इस बार वाला वीडियो धुआंधार है और खूब तहलका मचा रहा है. श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) का अंदाज लोगों का दिल जीत लेने वाला होता है और हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने भीड़ का दिल जीत लिया है. कई लोग तो उनके साथ खड़े होकर ठुमके लगाने के लिए मजबूर हो गए हैं. श्रेया चौधरी अपनी कातिलाना अदाओं और दमदार डांस मूव्स से खूब गर्दा उड़ा रही हैं।
श्रेया के डांस पर फैंस ने की नोटों की बारिश
श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) इस वीडियो में भीड़ के बीच डांस कर रही हैं. श्रेया चौधरी का डांस देखने के बाद लोग सीटी बजाने पर मजबूर हो गए हैं. कई लोग तो एक्साइटेड होकर नोट उड़ाते ही नजर आ रहे हैं. एक बाद एक बीट के साथ श्रेया चौधरी के डांस मूव्स और कातिलाना होते जा रहे हैं. श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) की अदाएं फैंस का दिल जीतने वाली हैं।
डांस देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे
श्रेया चौधरी (Shreya Chaudhary) ने इस वाले वीडियो में भी खूब जलवे बिखेरे हैं. उनके फैंस बार-बार वीडियो देख रहे हैं. लोगों को श्रेया चौधरी की हर कातिलाना अदा भा रही है. श्रेया चौधरी का स्टाइल सपना चौधरी और प्रियंका चौधरी से काफी अलग है. वो अपने करारे डांस से लोगों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर देती हैं. वीडियो देखने के बाद आपका फैन बनना तय है।