News hindi tv

Pm kisan : कर्जदार किसानों का बकाया ब्याज होगा माफ! किसानों के लिए खुशखबरी

Indebted Farmers : हाल, ही में सरकार ने कर्जदार किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना(lump sum settlement scheme) चलाई है. इस योजना के तहत किसानों के बकाया ब्याज में छूट की जाएगी। आइए नीचे खबर में जानते है.
 | 
Pm kisan : कर्जदार किसानों का बकाया ब्याज होगा माफ! किसानों के लिए खुशखबरी

(नई दिल्ली) : Kisan Portal: देश में किसानों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य सरकार की ओर से किसानों के हितों को ध्यान में रखना है. इसके साथ ही अब (indebted farmers) के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है. इसका असर हजारों किसानों पर पड़ने वाला है. दरअसल, कर्जदार किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना(lump sum settlement scheme) की घोषणा की गई है. इसके साथ ही किसानों के कई खर्चों को भी माफ किया जाएगा. सरकार की ओर से ऐलान की गई इस योजना से किसानों में खुशी की लहर है।

Flipkart में एक महंगे स्मार्ट फोन की कीमत के बराबर मिल रही iPhone 13 पर छुट

किसानों का कितना माफ होगा ब्याज

ये भी जानिये : Sarkari Yojna: खाते में आ जाएंगे 7000 रुपए, किसान भाई 2 दिन में करवा लें ये काम

बता दें कि ये योजना हरियाणा सरकार की ओर से जारी की गई है. हरियाणा ने कर्जदार किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा की है. हरियाणा सरकार ने कर्जदार किसानों या जिला कृषि और भूमि विकास बैंक के सदस्यों के लिए एकमुश्त निपटान योजना की घोषणा की है. राज्य के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि लोन लेने वाले सदस्यों के लिए घोषित योजना के तहत बकाया ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :New Launching : सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सप्ताह में होगा लांच, 181km का देगा माइलेज

दी जाएगी छूट

उन्होंने कहा कि यदि कर्ज लेने वाले किसान की मृत्यु हो गई है, तो उनके वारिसों को 31 मार्च 2022 तक मूलधन जमा करने पर यह छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए मृतक कर्जदारों के वारिसों को पूरी मूलधन राशि ऋण खाते में जमा करने पर अतिदेय ब्याज में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।

ये भी जानिये : NPS योजना के तहत मिलेंगे 72 हजार रूपये, सरकार इन लोगों को देगी रुपये

अन्य खर्च भी माफ

ये खबर भी पढ़ें :government scheme: छोटे दुकानदार भी हर महीने ले सकते है 3 हजार रूपये, यह है योजना

इसके अलावा जुर्माना ब्याज और अन्य खर्चों को भी माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘बैंक के मृत कर्जदारों की कुल संख्या 17,863 है, जिनकी कुल बकाया राशि 445.29 करोड़ रुपये है. इसमें 174.38 करोड़ रुपये की मूल राशि और 241.45 करोड़ रुपये का ब्याज और 29.46 करोड़ रुपये का दंडात्मक ब्याज शामिल है.’’ 1