News hindi tv

Driving Training Institute हरियाणा में यहां खुला पहला सरकारी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, कम फीस सुविधा खूब

प्रदेश सीएम मनोहर लाल (cm manohar lal) ने हरियाणा (haryana) को बड़ी सौगात देते हुए पहले ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (driving training institute) की शुरूआत की है। जिसमें नाममात्र फीस में सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। यहीं नहीं दूर से आने वाले छात्रों को रहने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। आइए नीचे खबर में जानते है इंस्टीट्यूट में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर खास बातें
 | 
Driving Training Institute हरियाणा में यहां खुला पहला सरकारी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, कम फीस सुविधा खूब

डिजिटल डेस्क हरियाणा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने करनाल में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन कर प्रदेश को बड़ी सौगात दी. उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस केंद्र के स्थापित होने से करनाल के आसपास के नागरिकों को फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां प्रतिदिन 300 से 350 युवाओं को हल्के व भारी मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग के अच्छे प्रशिक्षण से हमें अच्छे चालक मिलेंगे और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

 

IPO ने किया बड़ा धमाका, इतना रिटर्न मिला की निवेशक हो गए मालामाल

सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि

सीएम खट्टर ने कहा कि हमारे देश में यातायात की स्थिति गंभीर होती जा रही है. सड़कों पर काफी वाहनों का आवागमन रहता है.  इस बढ़ते हुए यातायात की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. ऐसे में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की सही जानकारी प्रत्येक वाहन चालक के लिए बड़ी जरूरी है. मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण केंद्र में सहयोग के लिए वाहन निर्माता कंपनी होंडा का आभार जताते हुए कहा- 'होंडा कंपनी के सहयोग से आज से शुरू किया जा रहा. यह ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करेगा'. 

ये खबर भी पढ़ें : fastag से नहीं अब नबंर प्लेट से कटेगा टोल, कंप्यूटराइज्ड सिस्टम होगा लागू

34 करोड़ रुपये की लागत से बना संस्थान

इस संस्थान का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ही 29 मार्च 2018 को किया था. करनाल में इस संस्थान को खोलने की घोषणा भी उन्होंने ही 14 दिसंबर 2016 को की थी. लगभग 34 करोड़ रुपये की लागत से 9.25 एकड़ भूमि पर बना यह सेंटर होंडा मोटर स्कूटर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से बना है. इंटरनेशल मानकों के आधार पर बने इस संस्थान में ऑटोमेटिड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, आधुनिक प्रशिक्षण उपकरण, स्मार्ट क्लास रूम, वर्कशॉप इंजन रूम और इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्प्ले बनाये गये हैं. 

ये खबर भी पढ़ें : Bullet चलाने का है शौक और खरीदने का बजट नहीं है तो यह आप के काम की खबर है, महम इतनें में खरीदें

ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट

यहां दोपहिया, तिपहिया, चारपहिया, लाइट मोटर तथा भारी वाहनों के चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. टेस्टिंग ट्रैक पर व्यावहारिक प्रशिक्षण देने और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए इस केंद्र में एक ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक भी होगा. सेंटर में दूर के छात्रों के लिए हॉस्टल भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक सड़क दुर्घटनाएं चालकों के पास कौशल और सड़क नियमों के ज्ञान की कमी के कारण होती हैं 

Chanakya Niti ये 4 मंत्र आज ही याद कर लें, हर मुसीबत में आएंगे काम


इसलिए हमने चालक बनने के इच्छुक युवाओं को उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है. राज्य में चालकों के प्रशिक्षण  की पर्याप्त व्यवस्था के लिए राज्यभर में ऑटोमेटिक चालक प्रशिक्षण संस्थान व क्षेत्रीय चालक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे. 


8 अन्य संस्थान खुलेंगे

इसके तहत कैथल, बहादुरगढ़ और रोहतक में आधुनिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से लैस तीन चालक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान स्थापित किए हैं. अशोक लीलैंड और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जैसे मूल उपकरण निर्माता इन तीनों परियोजनाओं में भागीदार हैं. अब करनाल के इस संस्थान सहित 4 संस्थान हो गए हैं. 


इनके अलावा 8 अन्य संस्थान खुलने जा रहे हैं. इनमें जिला भिवानी में कालूवास, नूंह में छपेड़ा, रेवाड़ी में जयसिंहपुर खेड़ा, जींद में पेगा, सोनीपत में मुरथल, यमुनानगर में औरंगाबाद, पलवल में बहिन और फरीदाबाद में खेड़ी गुजरां शामिल हैं 


देश-विदेश में रोजगार के अवसर मिलेंगे

जिला गुरुग्राम में क्षेत्रीय चालक प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा. इन संस्थानों में मोटर वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद, आवेदक को संबंधित लाइसेंसिंग प्राधिकरण के समक्ष खुद को पेश करने की आवश्यकता नहीं होगी. आज देश-विदेश में प्रशिक्षित ड्राइवरों की बड़ी जरूरत है. इन सेंटरों की स्थापना से प्रदेश में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों को देश-विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

Chanakya Niti ये 4 मंत्र आज ही याद कर लें, हर मुसीबत में आएंगे काम


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख सड़क हादसे होते हैं. इनमें लगभग 1.5 लाख लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. देश में सड़क दुर्घटनाओं में हरियाणा राज्य 13वें स्थान पर आता है. राज्य सरकार, सड़क सुरक्षा के प्रति बहुत गंभीर है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के कारणों का सर्वेक्षण कर और उनमें सुधार करके दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी  लाना है. इसके लिए हम सभी को और अधिक प्रयत्न करने होंगे.