News hindi tv

Chanakya Niti ये 4 मंत्र आज ही याद कर लें, हर मुसीबत में आएंगे काम

ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी के भगवान जब भी देता है छप्परफाड़ के देता हैं ऐसी ही कुछ कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं जो कभी स्कूटर पर सामान बेचा करते थे लेकिन अपनी मेहनत और लगन से आज 1 लाख करोड़ के मालिक है। खबर में जानिए उनकी कामयाबी की कहानी। 
 | 
Chanakya Niti ये 4 मंत्र आज ही याद कर लें, हर मुसीबत में आएंगे काम

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में जो भी श्लोक लिखे हैं, उनमें वो गूढ़ बातें कही हैं, जो आज के समय में भी काफी उपयोगी हैं. आचार्य एक श्लोक में कहते हैं कि- दृष्टिपूतं न्यसेत्पादं वस्त्रपूतं जलं पिबेत्, सत्यपूतं वदेद्वाचं मनः पूतं समाचरेत्... इस श्लोक में आचार्य ने 4 बातों का खासतौर पर खयाल रखने के लिए कहा है. यहां जानिए इसके बारे में.

success: स्कूटर पर सामान बेचने वाला बना 1 लाख करोड़ का मालिक


इस श्लोक के जरिए आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हर व्यक्ति को चलते समय पैर नीचे देखकर ही रखना चाहिए. जो लोग ऐसा नहीं करते, वे खुद मुसीबत को अपने पास बुलाते हैं. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है और बाद में इसका खामियाजा उन्हीं को भुगतना पड़ता है.

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन पर चलेगी 12 स्पेशल ट्रेनें


आचार्य का मानना था कि शरीर को सेहतमंद बनाकर रखना चाहिए क्योंकि अगर आपका शरीर ही सेहतमंद नहीं होगा, तो आप कभी कुछ भी कार्य चाहकर भी नहीं कर सकेंगे. शरीर को सेहतमंद रखने के लिए पानी भरपूर मात्रा में जरूर पीएं, लेकिन पानी को हमेशा छानकर पीएं. पहले के समय में कुएं और पोखरों से पानी आता था इसलिए आचार्य ने श्लोक में तब के साधनों को देखते हुए कपड़े से पानी को छानने की बात कही गई है.

ये भी जानें :Ambani Salary :मुकेश अंबानी ने 2 साल से नहीं ली अपनी सैलरी, यह है वजह

आचार्य चाणक्य का कहना था कि किसी को देखकर कोई काम न करें. किसी भी काम को करने से पहले खुद से पूछें और हर तरह से आश्वस्त हों, तभी काम की शुरुआत करें. शुरुआत कर ली है तो काम पूरे मन से करें यानी काम को करते समय अपनी बुद्धि का सही प्रयोग करें. तब आपको सफलता मिलेगी. किसी की नकल से किया गया काम आपके जीवन में कई समस्याओं की वजह बन सकता है.

ये भी पढ़ें :Maruti की गाड़ी खरीदने के लिए अब नहीं लगेगी लाइन, बढ़ाया कारों का उत्पादन

ये भी जानिये : Flipkart और Amazon सेल में इन्वर्टर AC सस्ते में लूट रहे , बिलकुल न छोड़े मौका

आचार्य चाणक्य का कहना था कि जो व्यक्ति झूठ बोलता है, वो एक न एक दिन मुसीबत में जरूर फंसता है क्योंकि एक झूठ को छिपाने के लिए उसे कई झूठ बोलने पड़ते हैं. ऐसी स्थिति में जब उसके तमाम झूठ उजागर होते हैं, फिर उस पर कोई भी किसी तरह का यकीन नहीं करता. इसलिए किसी भी बात के लिए कभी झूठ का सहारा न लें.