Haryana News : 50 करोड़ की 12 जल परियोजनाओं से इन छह जिलों को मिलेगा लाभ, जल्द शुरु होगा काम
Haryana News : हरियाणा सरकार इन जल परियोजनाओं पर 12 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। आपको बता दें कि इन जल परियोजनाओं से छह जिलों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी दी है।

NEWS HINDI TV, DELHI : Haryana- हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन और शहरी जल सीवरेज और बरसाती जल राज्य योजना( state plan ) के तहत प्रदेश के छह जिलों में 50 करोड़ रुपये की लागत की 12 नई परियोजनाएं लागू करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी( Administrative approval of projects ) दी है। सीएम ने नई सड़क परियोजना के निर्माण को भी मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी मंजूरी:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल( CM Manohar Lal ) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। गुरुग्राम जिले में 6.94 करोड़ रूपये, सोनीपत जिले में 1 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपये, रोहतक जिले में 1 करोड़ 79 लाख 63 हजार रुपये की परियोजनाएं मंजूर की गई हैं।
रेवाड़ी जिले में 16.53 करोड़ तो महेंद्रगढ़ जिले में 24.37 करोड़ की परियोजनाएं लागू:
रेवाड़ी जिले में 16.53 करोड़ रूपये, झज्जर जिले में 2.91 करोड़ रूपये तथा महेंद्रगढ़ जिले में 24.37 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाएं लागू की जाएंगी। दूसरी तरफ, सरकार ने झज्जर में परित्यक्त कुलासी लिंक ड्रेन की भूमि पर नई सड़क के निर्माण( construction of new road ) को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री ने 9.97 करोड़ की लागत से बनने वाली नई सड़क परियोजना के निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी दी। प्रस्तावित सड़क आरडी 0.00 से 5.400 किलोमीटर तक फैली है।
जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण परियोजना है। प्रस्तावित सड़क की लंबाई 5.183 किलोमीटर है, जो एक तरफ एमडीआर-138 और दूसरी तरफ के साथ जोड़गी।