News hindi tv

Success Story : KBC में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले इस IPS अफसर ने बिना कॉचिंग के पास किया UPSC पेपर

Success Story : यूपीएससी की परीक्षा एक ऐसी टफॅ परीक्षा में से एक है। जिसको पास करने के लिए दिन रात की कड़ी मेहनत लगती है। बहुत से युवा दिन रात अपने सपने को हासिल करने के लिए इस परीक्षा की तैयारी करते हैं आज हम अपनी इस खबर में एक ऐसे ही IPS अफसर की स्कसेस स्टोरी के बारे में बताने जा रहें है -
 
 | 
Success Story : KBC में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले इस IPS अफसर ने बिना कॉचिंग के पास किया UPSC पेपर

NEWS HINDI TV, DELHI : आज हम आपको एक ऐसे IPS की स्कसेस स्टोरी की सफलता के किस्से सुनाने वाले हैं जिन्होंने पूरे देश  में सुर्खियां बटोर रखी है।  इस आईपीएस  (IPS) का नाम है रवि मोहन सैनी। रवि मोहन सैनी राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नेवल पब्लिक स्कूल से पूरी की। इनका जीवन शुरू से ही काफी मुश्किलो भरा रहा है। जब इनकी उम्र सिर्फ 14 वर्ष की थी तक इनहोंने एक टेलीविजन शो में प्रदर्शन किया। उस समय आईपीएस ऑफिसर रवि मोहन सैनी (IPS officer Ravi Mohan Saini) ने खूब नाम कमाया।  इसके बाद वे एक एमबीबीएस डॉक्टर और एक सिविल सेवक बन गए। इस आईपीएस  (IPS)  ने नेशनल लेवल पर सनसनी बिखेरी। क्या आपने पहले इस आईपीएस का नाम सुना है। आइए जानते हैं इनकी जीवन शैली-

 

 

 


कौन बनेगा करोड़पति में जीते 1 करोड़ रुपये -

 

अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में इस आईपीएस ऑफिसर ने 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता था। रवि मोहन सैनी ने KBC Junior जीता था। इस शॉ में रवि मोहन सैनी से 15 मुश्किल सवाल पुछे गए थे। 15 सवालों के सही जवाब देने के बाद उन्हें अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ का इनाम दिया था। इस इनाम को जीतने के बाद देश में इनके चर्चे हर जगह होने लगे थे। उस समय ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इनकी सुर्खियां यहीं खत्म नहीं हुई इसके बाद ये गुजरात के एक शहर के एसपी बने थे वो समय था 2021 का। इसके बाद इनकी सफलता को उड़ान मिलती ही चली गई। 


शो जीतने से बढ़ा आत्मविश्वास -

रवि हमेशा से ही एक अच्छे विद्यार्थी थे। स्कूल में भी उनका एक अच्छा स्थान था।  वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी intelligent थे। जब वह 10वीं क्लाश में पढ़ते थे तब वह कौन बनेगा करोड़पति जूनियर शो (KBC Show) में हिंस्सा लेने गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि  शो में जाकर अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Bollywood star Amitabh Bachchan) से मिलने की उनकी मन से इच्छा थी। कौन बनेगा करोड़पति शो (KBC Show) उन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से खेला और घर  1 करोड़ रुपये जीत कर ही लोटे थे। इसके बाद उनका कोन्फिडेंश बढ़ गया और अलग अलग क्षेत्र में इन्होंने सफलता पाने की  कोशिश की। और ये आगे बढ़ते ही चले गए।

सेल्फ स्टडी के जरिए की UPSC की तैयारी -

बता दें कि रवि हमेशा टॉप करते थे। स्कूल में हमेश इनकी अच्दी पॉजिशन रही है। उन्होंने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा (upsc civil services) परीक्षा की तैयारी करने का विचार किया। यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए रवि ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। बस खुद के दम पर और अपने आत्मविश्वास से रवि परीक्षा की तैयारी करने लग गए।साल 2014 हासिल किया IPS का पद.


उनके पिता एक नौसेना में अफसर थे। वह अपने पिता से प्रेरणा लेकर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल हुए। वह साल 2012 में यूपीएससी मेंस परीक्षा पास नहीं कर पाए थे। हालांकि, इसके बाद साल 2013 में, उन्हें भारतीय डाक विभाग के लेखा और वित्त सेवाओं के लिए चुना गया था। हालांकि, साल 2014 में, उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली और ऑल इंडिया 461वीं रैंक के साथ आईपीएस ऑफिसर (IPS officer) बन गए।