News hindi tv

Tulsi Plant Totke: तुलसी के पत्ते से कर लें ये खास उपाय, रातों-रात बन जाएंगे लखपति-करोड़पति!

अमीर बनने के टोटके: अमीर बनने के लिए ज्‍योतिष शास्‍त्र और वास्‍तु शास्‍त्र में कई उपाय-टोटके बताए गए हैं. आज हम तुलसी का एक ऐसा बेहद प्रभावी टोटका जानते हैं, जो आपके घर में तेजी से धन की आवक बढ़ा सकता है. 
 | 
Tulsi

Dhan Prapti ka Tulsi ka Upay: हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है. तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. यही नहीं भगवान विष्णु को भी तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी की पूजा करने मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु दोनों की कृपा होती है. यदि आप जल्दी से अमीर बनना चाहते हैं तो इस काम में तुलसी का पौधा बहुत मददगार साबित हो सकता है. आज हम तुलसी के पत्तों से जुड़ा एक ऐसा टोटका या उपाय जानते हैं जिसे करने से मां लक्ष्मी और धन कुबेर की जमकर कृपा बरसती है. इतना ही नहीं नौकरी या व्यापार में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.

Nasal Vaccine: कैसे लगेगी कोरोना की नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन, जानें क्या होगा तरीका?

अमीर बनने के लिए करें तुलसी के पत्तों का ये उपाय

तेजी से अमीर बनने के लिए तुलसी के पत्तों का यह उपाय आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए किसी भी दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागें और स्नान करके साफ कपड़े पहनें. इसके बाद तुलसी माता से प्रार्थना करें और 11 पत्ते तोड़ लें. पत्तों को तोड़ने के बाद तुलसी जी से हाथ जोड़कर क्षमा जरूर मांगे. ध्यान रहे कि पत्ते कहीं से खंडित ना हों. फिर तुलसी के 11 पत्तों को साफ पानी से धो लें और इनके बहुत छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. इन टुकड़ों को आटे के उस बर्तन में डाल दें, जिसमें आटा रखा जाता हो. इसके बाद रोजाना इसी आटे का उपयोग करके रोटी, पराठे आदि बनाएं. लेकिन ध्यान रखें कि इस आटा से रोटियां बनाते समय पूरी पवित्रता का ध्यान रखा जाए. यानि कि स्नान करने के बाद ही इस आटे को छुएं और इससे रोटी बनाएं. ऐसा करने से जल्‍द आपके आर्थिक हालात बेहतर होने लगेंगे और घर में धन की आवक तेजी से बढ़ेगी.

...लेकिन इस बात का रखें विशेष

तुलसी के पत्तों का यह उपाय आपको खूब धन-दौलत दिला सकता है लेकिन इस दौरान की गई एक गलती आपको नुकसान भी करवा सकती है. लिहाजा ध्यान रखें कि यह उपाय रविवार, बुधवार और एकादशी के दिन न करें क्‍योंकि इन दिनों में तुलसी के पत्तों को तोड़ना या तुलसी को छूना वर्जित होता है. इस उपाय को करने के लिए सबसे अच्छा दिन गुरुवार या शुक्रवार रहेगा लेकिन ध्यान रहे कि इस दिन एकादशी ना हो. 

IND vs BAN 2nd Test: भारत ने गंवाए 4 विकेट, बांग्लादेश ने दिया है 145 रन का लक्ष्य

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS HINDI TV इसकी पुष्टि नहीं करता है.)