News hindi tv

Vastu Tips: सुबह महिलाएं नहाने के बाद ही करें ये काम, होगा मां लक्ष्मी का वास

Vastu Tips for Bath: हर इंसान की चाह होती है कि उसके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे. इसके लिए वह विभिन्न उपाय भी करता है. हालांकि, जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है. 
 | 
Bath

Vastu Tips for Batter Life: बेहतरीन जिंदगी की चाहत किसको नहीं होती है. हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी ऐशोआराम से कट सके. लाइफ में किसी चीज की कमी न रहे. इसके लिए इंसान मेहनत से लेकर कई तरह के उपाय और पूजा-अर्चना भी करता है. हालांकि, इस दौरान इंसान से जाने-अनजाने में कई गलतियां हो जाती हैं, जिस वजह से उसको मेहनत और उपायों का फल नहीं मिल पाता. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर इस तरह की गलतियों से बचा जा सकता है. इनमें से एक महिलाओं द्वारा सुबह किया जाने वाला स्नान है. वर्तमान जिंदगी में महिलाएं बिना नहाए कई तरह के काम कर लेती है, लेकिन कुछ ऐसे काम हैं, जिनको बिना नहाए नहीं करना चाहिए.

Astro Remedies: पैसे आते तो हें लेकिन रूकते नहीं तो करे कर लें ये उपाय, नहीं होगी जेब खाली

तुलसी में जल

घर में तुलसी लगाना और उसकी पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. महिलाएं रोजाना पूजा के बाद तुलसी को जल चढ़ाती हैं. हालांकि, कभी भी बिना नहाए तुलसी को जल नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर से चली जाती हैं.

Palmistry Lucky Line: हाथ की रेखाएं बताती हैं किस्मत? ऐसी रेखा हो तो 25 की उम्र के बाद ही चमक जाती है किस्‍मत!

पैसे छूना

पैसे या धन किसको अच्छे नहीं लगते. इसे मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. ऐसे में कभी भी बिना नहाए पैसों को हाथ नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं और घर मे दरिद्रता आने लगती है.

बालों में कंघी

बालों में कंघी करने से पहले जरूर नहा लेना चाहिए. सुबह उठकर नहाने के बाद ही अपने बालों को खोलें और उसके बाद कंघी करें. ऐसा न करने से घर में दरिद्रता आने लगती है और नकारात्मक शक्तियाों का वास होने लगता है.

Pitr Paksha: इस दिन से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, ऐसे सपने दिखे तो हो जाएं सतर्क!

भोजन करना 

वैसे तो बिना नहाए रसोई में नहीं जाना चाहिए. लेकिन आजकल फास्ट लाइफ में बहुत सी महिलाएं बिना नहाए भोजन या ब्रेक फास्ट कर लेती हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. बिना नहाए भोजन करने से एक तो बीमार होने का खतरा बना रहता है. वहीं, नकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है. वहीं, महिलाओं को हमेशा नहाने के बाद ही किचन या रसोई घर में जाकर भोजन बनाना चाहिए. रसोई और भोजन मां अन्‍नपूर्णा का प्रतीक होता है. जब कोई महिला बिना स्नान किए भोजन बनाती है तो इसे मां अन्‍नपूर्णा का अपमान माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS HINDI TV इसकी पुष्टि नहीं करता है.)