घर में लगे तुलसी के पौधे अगर दे ये संकेत तो समझ लें आने वाला है धन
NEWS HINDI TV, DELHI : हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत खास महत्व है. तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप (form of goddess lakshmi) भी माना जाता है. अगर सच्चे मन से तुलसी माता की पूजा (Tulsi Mata worship) की जाए तो घर पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर विराजमान रहती हैं. जातक के घर में कभी धन की कमी नहीं होती. लेकिन, क्या आप जानते हैं घर में धन आने वाला है यह संकेत पहले ही तुलसी माता दे देती हैं. देवघर के ज्योतिषाचार्य ने इस संकेत के बारे में विस्तार से बताया है.
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित ने बताया कि तुलसी एक पवित्र पौधा है. हिंदू धर्म में तुलसी सिर्फ पौधा ही नहीं, बल्कि माता लक्ष्मी का साक्षात रूप माना गया है. श्रद्धालु मां लक्ष्मी मानकर ही तुलसी की पूजा करते हैं. अगर आप तुलसी माता की नित्य पूजा करते हैं तो माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं. वहीं, तुलसी पौधा का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए. तुलसी पौधा कभी-कभी खास संकेत भी देता है.
इन संकेत से समझिए घर में आने वाला है धन
– अगर तुलसी का पौधा अचानक हरा भरा हो जाए तो समझ जाएं तुलसी माता की कृपा से आपके घर में धन की वृद्धि होने वाली है.
– साथ थी तुलसी पौधे के पास अगर छोटा-छोटा दुर्वा उग जाए तो यह धन आगमन और खुशखबरी मिलने का संकेत माना गया है.
– तुलसी के ऊपर समय से पहले मंजरी आ जाए तो समझना चाहिए कि आपके घर में धन और सुख समृद्धि की वृद्धि होने वाली है. उस मंजरी को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को जरूर अर्पण करें.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. न्यूज हिंदी टीवी किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)