News hindi tv

Love Horoscope: आज रविवार का दिन आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहने वाला है, जानें आज का लव राशिफल

Love Rashifal: आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि आज का दिन आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहने वाला है। प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन मिथुन राशि के लोगों के लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। आप और आपके पार्टनर के बीच प्यार बढ़ेगा। वहीं कुछ लोगों के लिए आज का दिन रिश्तों में खटास लेकर आएगा। तो ऐसे में आपको पहले ही सचेत रहना चाहिए ताकि आपके रिश्ते मजबूत बने रहें। आईए जानते हैं आज का लव राशिफल.

 | 
Love Horoscope: आज रविवार का दिन आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहने वाला है, जानें आज का लव राशिफल

NEWS HINDI TV, DELHI: Love Rashifal- प्रेम और वैवाहिक जीवन( married life ) में जो जातक एक-दूसरे से प्रेम के बंधन( bonds of love ) में बंधे हुए हैं चंद्र राशि की गणना के आधार पर रोज होने वाली वार्ता के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है। यहां दिया गया दैनिक लव राशिफल ( Daily Love Rashifal ) चंद्र राशि पर आधारित है। जानें प्रेम जीवन के लिहाज से कैसे गुजरेगा आपका दिन।

यह दैनिक प्रेम राशिफल( love horoscope ) चंद्रमा की गणना पर आधारित है। जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा, एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है इस सबके बारे में संकेत मिल जाता है। वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन में है उनके लिए दिन कैसा रहने वाला होगा, जीवनसाथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या किसी तरह का मनमुटाव तो नहीं होगा आदि के संकेत मिल जाते हैं। तो आइए दैनिक लव राशिफल ( daily love horoscope )के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशि के जातकों के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन...


मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): अचानक टूटा रिश्ता आपको परेशान कर सकता है लेकिन याद रखें जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। जबरदस्ती खींचा जा रहा रिश्ता अधिक समय तक नहीं रहता। अपने आकर्षण और करिश्मे से आप सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं। 

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope): आपका प्रेमी( Lover ) भी आपके प्रति पूरी तरह से समर्पित है और अपनी भावनाओं को व्यक्त करेगा। इस दौर का दिल खोल कर स्वागत करें। याद रखें, सबके प्यार के रास्तों में कुछ उतार चढ़ाव तो आते है किन्तु अंत में सभी को मंजिल मिल ही जाती है।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): नए लोगों से मिलने के लिए तैयार रहें, हो सकता है कि आज आपको आपका हमसफ़र मिल जाए। कुछ रोमांटिक( Romantic ) और अंतरंग क्षण भी आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): आपको अपने लवर से तारीफ मिल सकती है या कुछ ऐसा जिसकी चाह आपको लम्बे समय से थी। आपकी कोशिशों में आपके प्रियजन भी सहयोग करेंगे। अपने प्रियतम से एक किस या टाइट हग भी आपका पुरस्कार हो सकता है।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope): जीवन में मिलने वाले अवसरों का फायदा उठायें और हर पल को खुल कर जीएं। आप जीवन में अकेले नहीं हैं आपका परिवार और पार्टनर आपके साथ है। छोटी छोटी यात्राएं आपके बीच के मतभेदों को दूर करेंगी। 

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): कुछ गोपनीय बैठकें, विचार-विमर्श या रोमांटिक रिश्ते आज आपके कार्ड में हैं। आपके पति/पत्नी का प्यार आपको हर संकट से मुक्ति दिलाएगा और आप आराम महसूस करेंगे। प्रेम के रंग को और भी गहरा करने के लिए अपनी बातचीत के कौशल का प्रयोग करें।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope): इस समय अपने दिलबर को समझने की कोशिश करें क्योंकि रिश्ता एक तरफ से नहीं निभाया जाता। परिवार का ध्यान रखना और साथ में भोजन करना आपके लिए बड़ी ख़ुशी से कम नहीं है।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): अपनी मधुर आवाज़ से आप किसी खास को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं। अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना आज आपकी मुख्य प्राथमिकता होगी। आप सबसे बातचीत करके उन्हें लुभाएंगे। 

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope): अपने महबूब से प्यार का इज़हार हर संभव तरीके से करें। यह आपके और आपके साथी के बीच के बंधन को मजबूत करेगा। आप दोनों साथ में कुछ मैजिकल पल बिता सकते है।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope): बिंदास अपने प्यार का इजहार करें क्योंकि यह समय ख़ुशी और उत्सव का है। अपने आसपास के लोगों को ध्यान से सुनें और शांत रहें। आप अपने प्रेम के लिए निजी कामों को स्थगित कर देंगे। 

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope): आज के दिन को रंगों ने भरने के लिए किसी रोमांटिक फिल्म का कार्यक्रम बन सकता हैं बस अपनी भावनाओं को काबू में रखें। अपनी दिल की बातों को व्यक्त करने में अधिक समय न लें।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope): प्यार में मिले धोखे को भूल जाएँ और याद रखें कि रात के बाद ही सवेरा होता है। प्रियजन आज आपसे स्नेह और देखभाल की उम्मीद कर सकते है इसलिए उनके साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करें।