News hindi tv

इन राशि वाले लोगों पर होगी शुक्र ग्रह कृपा

Shukra Margi 2023 : ज्योतिष शास्त्र में हमारे जीवन में ग्रहों के आधार पर उतार चढाव आते हैं और शास्‍त्र में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह भी माना गया है। आज ग्रहों की स्थिति बदल गई हैं और वैभव-ऐश्‍वर्य के दाता शुक्र मार्गी हो गए हैं शुक्र ग्रह किन राशियों पर होने वाले हैं मेहरबान, जानिए...
 | 
इन राशि वाले लोगों पर होगी शुक्र ग्रह कृपा

NEWS HINDI TV, DELGI: Venus Margi 2023 in Cancer: ज्योतिष शास्‍त्र में शुक्र ग्रह को बहुत महत्‍वपूर्ण और शुभ ग्रह माना गया है. क्योंकि शुक्र ग्रह की कृपा से ही जातक को धन-दौलत, वैभव-ऐश्वर्य, सुख, प्रेम और आकर्षण मिलता है. बीते कुछ समय से शुक्र कर्क राशि में वक्री चाल चल रहे थे.

लेकिन कल 4 सितंबर 2023 से शुक्र ग्रह मार्गी हो गए हैं. शुक्र की मार्गी चाल का बड़ा असर सभी 12 राशि वालों पर होगा. 3 राशि वालों के तो सुनहरे दिन शुरू होंगे. इन लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. करियर में ग्रोथ मिलेगी. आइए जानते हैं शुक्र की सीधी चाल किन लोगों की किस्‍मत चमकाएगी. 

मार्गी शुक्र देंगे लाभ  (Direct Venus will give benefits):


मिथुन राशि: मिथुन राशि (Gemini) वालों को मार्गी शुक्र अनुकूल फल देंगे. इन लोगों को जमकर धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलेगा जो आपको बड़ी राहत देगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. पैतृ‍क संपत्ति से भी लाभ होगा. आप आराम से अपने काम निपटाते जाएंगे और उनके अच्‍छे नतीजे मिलते जाएंगे. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. 


कन्या राशि: कन्‍या राशि (Virgo sun sign) वालों को मार्गी शुक्र बहुत लाभ देंगे. इन लोगों की आय बढ़ेगी. हर मामले में लाभ होगा. इनकम में बढ़ोतरी होगी. कारोबार में लाभ होगा. किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा (Virgo luck will be with you). इनकम के नए स्‍त्रोत बनेंगे. निवेश से अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है. आप तरक्‍की करेंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. 


तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों (people born in libra) को मार्गी शुक्र रोजगार के मामले में शुभ फल देंगे. नौकरी करने वालों को पदोन्‍नति मिलेगी. आपको नए मौके मिलेंगे. कारोबार अच्‍छा चलेगा. आप नया काम शुरू करना चाहते हैं तो कर लें, यह समय लाभ देगा. धन लाभ होगा. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होने से आप आर्थिक तौर पर रिलेक्‍स महसूस करेंगे. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा.