Surya Gochar : सुर्य देव कर रहे राशि परिवर्तन, इन लोगों को होगा नौकरी और कारोबार में तगडा़ मुनाफा
NEWS HINDI TV, DELHI: Surya Rashi Parivartan 2023: सूर्य देव मिथुन राशि के सुख के स्थान में प्रवेश कर रहे हैं. मिथुन राशि के लोगों के लिए यह मां, सुख-शांति, घर, लग्जरी और आराम का स्थान है. सूर्य देव इस स्थान में 17 सितंबर 2023 की दोपहर में प्रवेश कर जाएंगे और अगले माह 17 की रात्रि तक इसी स्थान में रहने वाले हैं.
आने वाले एक माह में आपको आराम करने का कुछ कम मौका मिलेगा, क्योंकि सूर्य देव आपके कर्म को प्रभावित करते हुए मेहनत बढ़ा सकते हैं. परिवार में समस्याओं को बड़ा नहीं करना है. यदि स्थितियां बिगड़ती हैं तो यह आपको परेशान कर सकती हैं. नौकरी में उन्नति का अच्छा समय है.
इस बीच मिथुन राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. जिन कार्यों को करने से आप पीछे हटते थे या जिसमें दिक्कत आ रही थी, वह अब बनते हुए नजर आ रहे हैं. एक माह तक बॉस की निगाह आपके कार्य पर रहने वाली है. ऐसे में कोताही न बरतें और नियामानुसार कार्य करते रहें. मीडिया क्षेत्रों में काम करने वालों का अच्छा नेटवर्क बन सकता है. नई नौकरी की तलाश करने वालों को रिज्यूम बड़ी कंपनियों में सबमिट करना चाहिए. ऑफर लेटर आ सकता है.
-व्यापारियों के जो सरकारी कामकाज अभी अटके हुए हैं, उसे 30 सितंबर तक पूरा करने पर जोर दें. कारोबारियों को ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए. यदि आप ठेकेदारी करते हैं और सरकार की योजना में भाग लेना चाहते हैं तो टेंडर भर सकते हैं.
-युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल और लिखने की कला को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, इसलिए अपने इस स्किल को निखारने का कार्य करें. पढ़ाई में सफलता मिलने की उम्मीद है, बस आलस्य से दूर रहें.
-घरेलू जीवन में समस्याएं और परेशानियां बढ़ सकती हैं. परेशानियों को लेकर यूं ही न बैठे रहें, बल्कि हल निकालने की कोशिश करें. मां व मां तुल्य का सहयोग आपको प्राप्त होगा. इस समय उन्हें हड्डियों से संबंधित समस्या भी हो सकती है. ऐसे में उनका ध्यान रखना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है.
-हृदय रोगियों को अलर्ट रहना चाहिए. पीठ में दर्द और रीढ़ की हड्डियों को सीधा रखने कि लिए नियमित योगाभ्यास पर जोर दें.