News hindi tv

व्यापार और कारोबार में इन राशि वालों की किस्मत देगी साथ, केतु गोचर से इन लोगों पर पडेगा अच्छा असर

आपको बता दें कि हाल ही में राशियों के क्रुर ग्रह राशि परिवर्तन कर कन्या राशि में प्रवेश कर गए हैं। इससे कुछ लोगों पर उल्टा असर होगा कुछ राशि वालों की चमकेगी किस्मत, आइए जानते हैं कि कर्क, सिंह और कन्या राशि के व्यवसायियों पर केतु गोचर का कैसा प्रभाव रहेगा. 
 | 
व्यापार और कारोबार में इन राशि वालों की किस्मत देगी साथ, केतु गोचर से इन लोगों पर पडेगा अच्छा असर

NEWS HINDI TV, DELHI: Ketu in Virgo 2023 effect : ब्रह्मांड में विभिन्न ग्रह अलग-अलग राशियों में घूमते रहते हैं. जब भी कोई ग्रह राशि बदलता है तो उसका असर सभी राशि वालों के जीवन पर होता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र में मायावी ग्रह माने गए केतु ग्रह ने भी राशि परिवर्तन किया है.

केतु किसी भी राशि में जाने के बाद वहां पर 18 माह तक रहता है. 30 अक्‍टूबर 2023 को राशि परिवर्तन करके कन्‍या राशि में गए केतु अब मार्च 2025 तक कन्‍या में ही रहेंगे. केतु के इस प्रवास का अच्छा और बुरा असर सभी राशियों पर पड़ेगा. 

केतु गोचर का असर -

कर्क राशि: कर्क राशि के कारोबारियों को इस डेढ़ साल के दौरान नेटवर्क को मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए. व्यापार में आगे बढ़ना चाहते हैं और प्रगति करना चाहते हैं तो आपको रिस्क भी लेना होगा. ऐसा करने से ही आपको व्यापार में लाभ होंगे. लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यदि दिमाग को सक्रिय रखेंगे तो आगे बढ़ने के कई मौके हाथ लगेंगे.

सिंह राशि: सिंह राशि के कारोबारी अपनी मृदुल और विनम्र वाणी की दम पर फायदा कमाएंगे. उनकी वाणी की मिठास का असर आपके व्यापार को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. इसलिए कार्यस्थल ही नहीं सभी स्थानों पर आप मीठी वाणी का ही प्रयोग करें. द्विअर्थी बातें करने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी बातों का गलत मतलब निकालकर आपकी बारे में अफवाह फैलाई जा सकती है और फिर आपको सफाई देते रहना होगा. आर्थिक स्थिति आपकी परेशान का कारण बन सकती है. केवल खर्च ही नहीं करते रहना है बल्कि भविष्य के लिए धन संचय करने पर भी आपको ध्यान देना चाहिए. कठिन मेहनत के बाद ही आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. 

कन्‍या राशि: कन्या राशि के लोगों को केतु गोचर मिला-जुला फल देगा. यूं कहें कि धीरे-धीरे शुभ फल देगा. कन्‍या राशि के जातक समय के साथ धीरे-धीरे आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे, आपके रुके हुए काम बनते हुए दिखाई दे रहे है. इस बीच आपको अधिक से अधिक लोगों के संपर्क में रहना होगा. जितना हो सके नेटवर्क को मजबूत रखें क्योंकि आगे चलकर आप अच्छे नेटवर्क के दम पर लाभ कमा सकेंगे.