News hindi tv

Bank Loan: सरकार इस योजना के तहत दे रही है बिना गारंटी के 3 लाख का लोन, जानें आवेदन का तरीका

Get Loan without Guarantee: केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं अमल में लाई गई हैं. योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंच सके सरकार की ओर से इसको लेकर मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था भी की गई है. मोदी सरकार एक ऐसी योजना भी लाई है, जिसमें बिना किसी गारंटी के लोन हासिल किया जा सकता है. इसके जरिये लाभार्थी अपना खुद का काम शुरू कर आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं. इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए हर स्‍तर पर व्‍यवस्‍था की गई है. आइए नीचे इसके बारे में विस्तार से जानते है-

 | 
Bank Loan: सरकार इस योजना के तहत दे रही है बिना गारंटी के 3 लाख का लोन, जानें आवेदन का तरीका

NEWS HINDI TV, DELHI:  अक्सर लोगो को कोई भी नया काम शुरू करने के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है और जब उन्हें कोई भी रास्ता नजर नहीं आता तब लोन लेना उनके लिए सबसे बेस्ट (how to get loan for new business) ऑप्शन होता है। लेकिन जब लोन के बदले में उन्हें कुछ गिरवी रखना पड़ता है तो वह पीछे हट जाते हैं। यह योजना उन सभी लोगो के लिए बेहद मददगार साबित होगी। 


मोदी सरकार लगातार लोगो को बिज़नेस करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सरकार द्वारा लोगो के जीवनस्थर को सुधारने का निरंतर  प्रयास हो रहा है। इसी के चलते सरकार द्वारा कई स्कीम अमल में लायी गयी है। मोदी सरकार ने एक ऐसी योजना भी शुरुआत की है, जिसमें बिना किसी गारंटी के 3 लाख तक का लोन (Get loan upto 3 lakhs )हासिल किया जा सकता है | इसके जरिये लाभार्थी अपना खुद का काम शुरू कर आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस-

महज 5000 रुपये देकर घर ले आएं ये सस्ती कीमत वाली AC कार, माइलेज भी है दमदार

जाने क्या है ये स्कीम-

इस स्कीम का नाम है PM Vishwakarma Yojna (PMVY) है। इसके तहत लाभ लेकर स्किल्ड व्यक्ति अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकता है। इसमें आने वाली फाइनेंशियल प्रॉब्लम (Solve financial problem with without guarantee loan) में मदद पाने के लिए वो योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। इसमें Modi Govt ने 3 लाख रुपये तक के लोन का प्रावधान किया है, जो कि दो चरणों में जारी किया जाता है। 

 पीएम विश्वकर्मा योजना (Pradhan Mantri Vishwakarma Yojna) में पहले चरण में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है, जबकि इसके शुरू होने के बाद विस्तार के लिए दूसरे चरण में लाभार्थी 2 लाख रुपये का लोन दिया जाता है. इसके लिए जहां आवेदक को कोई गारंटी नहीं देनी होती, तो वहीं ये लोन बेहद ही रियायती 5 फीसदी की ब्याज दर पर मुहैया कराया जाएगा |


कौशल निखारने के लिए मिलेगी स्किल ट्रेनिंग-

सिर्फ लोन ही नहीं, बल्कि इस योजना में और भी कई बेनेफिट्स दिए जाते हैं, जिनमें विभिन्न ट्रेड से जुड़े लोगों को उस सेक्टर में कारोबार जमाने के लिए स्किल ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की गई है और ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड का भी प्रावधान किया गया है |


जी हां, इसके तहत तय किए गए 18 ट्रेड में लोगों के कौशल को और निखारने के लिए मास्टर ट्रेनरों के जरिए करीब सप्ताहभर की ट्रेनिंग भी दी जाती है और इसके साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी मिलता है। 


ये लोग पा सकते हैं लोन-


बात करें PM Vishwakarma Yojna में शामिल की गई ट्रेडों की तो इसमें कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार), मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, टूल किट निर्माता, पत्थर तोड़ने वाले, मोची/जूता कारीगर, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी शामिल हैं |

 ये होनी चाहिए लोन पाने के लिए योग्यता-

अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.
लाभार्थी विश्वकर्मा तय किए गए 18 ट्रेड में से एक से संबंधित हो.
आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम हो.
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए.
योजना में शामिल 140 जातियों में से एक से संबंधित होना चाहिए.

 इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत-

आधार कार्ड 
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
बैंक पासबुक
वैध मोबाइल नंबर

 

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ करेगा खेल, इन राज्यों में गिरेंगे ओले, होगी बारिश

ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana दिखेगा.
यहां मौजूद Apply Online ऑप्शन लिंक पर क्लिक कर दें.
अब यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होगी.
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर SMS से भेजा जाएगा.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर पूरा भरें.
भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
अब फॉर्म में दर्ज जानकारियों को एक बार फिर जांचकर इसे सब्मिट कर दें.