News hindi tv

Gold Silver: जन्माष्टमी पर फिर चढ़े सोने के दाम, चांदी हुई सस्ती, जान लीजिए लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आए उतार-चढ़ाव का असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी पड़ रहा है। बाजार में सोने की कीमत में उछाल देखा गया। वहीं चांदी की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली। देखें लेटेस्ट रेट..
 | 
Gold

New Delhi: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बावजूद घरेलू सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में उछाल दिख रहा है। हालांकि, चांदी की चमक थोड़ी कम हो गई। इसकी कीमत गिरकर 57 हजार से नीचे चली गई। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 149 रुपये चढ़कर 51,652 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 51,644 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने से जल्‍द इसकी कीमत 51,700 रुपये के करीब पहुंच गई। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.29 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।

इसे भी देखें : 7th Pay Commission :कर्मचारियों को एक और सौगात, महंगाई भत्ते से पहले केन्द्र सरकार ने दी कर्मचारियों को खुशी

चांदी में भी दिखा उछाल
आज सुबह चांदी की कीमतों में गिरावट दिख रही है। एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 155 रुपये टूटकर 56,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 56,655 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग बढ़ने से जल्‍द इसके भाव 56,700 को पार कर गए। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.27 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रही है।

ये भी जानें : Economists Advice : ये चार बातें जरूर जान लें; मंदी में भी नहीं आएगी पैसों से जुड़ी पेरशानी

अंतरराष्ट्रीय मार्केट का हाल 
सोने और चांदी की कीमतों में आज ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट दिख रही है और अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्‍य 1,7638.22 डॉलर प्रति औंस रहा, जो पिछले बंद भाव से 0.10 फीसदी नीचे है। इसी तरह, चांदी का हाजिर मूल्‍य भी पिछले बंद भाव से 0.75 फीसदी लुढ़ककर 19.68 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है। सोने और चांदी की कीमतों में एक दिन पहले तेजी दिख रही थी, जबकि मंगलवार को जब सोना 573 रुपये और चांदी 1,300 रुपये सस्‍ते हो गए थे।

ये खबर भी पढ़ें : Electricity Recharge : अब बिजली मीटर भी होंगे रिचार्ज, जितने का रिचार्ज उतनी ही बिजली!


आगे कैसा रहेगा सोने-चांदी का हाल
कमोडिटी जानकार अजय केडिया का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से तेजी पकड़नी शुरू हो गई है। ग्‍लोबल मार्केट में आ रहे सुधारों का असर भारतीय बाजार पर भी दिखेगा। अब त्‍योहारों का सीजन शुरू हो गया है और इसकी मांग लगातार बढ़ती रहेगी। लिहाजा सोने और चांदी के दाम आगे भी ऊपर जा सकते हैं। डॉलर में जैसे-जैसे गिरावट आएगी, सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। इस साल के आखिर तक अनुमान है कि सोना 54 हजार रुपये के स्‍तर को छू सकता है।