News hindi tv

Rajasthan Weather update : राजस्थान के इन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए अगले 7 दिनों के मौसम का हाल

Rajasthan Weather News : आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले दो हफ्तों से जारी कड़ाके की ठंड का असर अब कम होने वाला है। लेकिन अभी भी बादलों का घेरा कई इलाकों में छाया हुआ है। इसी के साथ आज जैसलमेर सहित 13 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। जानिए मौसम से जुड़ी ताजा खबर...
 | 
Rajasthan Weather update : राजस्थान के इन 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए अगले 7 दिनों के मौसम का हाल

NEWS HINDI TV, DELHI: हाल ही में सक्रिय दोनों पश्चिमी विक्षोभ अब शांत चुके हैं। इनका असर भी अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है। मंगलवार को भीलवाड़ा और बूंदी जिलों में बादल छाए रहे। कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन अधिकतर इलाके में केवल बादलों की आवाजाही रही। पश्चिमी विक्षोभ के शांत होने के के दौरान मौसम विभाग (weather department) ने राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का पूरा असर खत्म होने में एकाध दिन का समय लगेगा।

आज इन 13 जिलों में बारिश की संभावना:


मौसम विभाग (weather department) की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार आज बुधवार 7 फरवरी को जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, टोंक, बूंदी, कोटा और बारां जिले के आसपास हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बूंदाबांदी और हल्की बारिश के कारण हवाओं में नमी रहेगी। ऐसे में सर्द हवाओं के कारण आगामी दो तीन दिन तक ठंड का असर रहेगा।


रात का तापमान घटा और दिन का तापमान बढ़ा:

प्रदेश का मौसम अब शुष्क होने लगा है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी चार पांच दिन में मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढोतरी होने की पूरी संभावना है। फिलहाल रात्रि का तापमान पिछले दो दिन से स्थिर है। प्रदेश के कई जिलों में अभी भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है जबकि 22 जिलों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है। रात के समय सर्दी का अहसास होता है और दिन के समय धूप खिलने से काफी राहत मिलती है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान:-

संगरिया में 3.7 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर में 5.1 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 6.0 डिग्री सेल्सियस
करौली में 7.2 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 9.6 डिग्री सेल्सियस
सिरोही 10.1 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली में 10.6 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 11.5 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 11.2 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री सेल्सियस

 

जवाई बांध 12.0 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 12.3 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 13.0 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 13.2 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 13.3 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 13.6 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 14.2 डिग्री सेल्सियस
डबोक 14.6 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां 14.8 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 15.2 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस