BSNL कर्मचारियों को टेलीकॉम मंत्री की हिदायत- काम करना है तो करें नहीं तो बैठ जाएं घर

Ashwini Vaishnav Strict instructions to BSNL employees:  हाल में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव(Telecom Minister Ashwini Vaishnav) का ऑडियो लीक हुआ है। इसमें वह BSNL के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दे रहे हैं उन्होंने काम करना हैं तो करें नहीं घर में बैठ जाएं। जानें पूरा मामला..
 

New Delhi:  हाल में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव(Telecom Minister Ashwini Vaishnav) का ऑडियो लीक हुआ है। इसमें वह करीब 62 हजार कर्मचारियों को सख्त हिदायत दे रहे हैं। इसमें वह कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कह  रहे हैं कि अगर काम करना है तो करें, नहीं तो घर बैठ जाएं. इसके साथ ही कंपनी के कर्मचारियों से अगले दो साल कड़ी मेहनत करने के लिए भी कह रहे हैं.

इसे भी देखें : Ration Card Update : सरकार की इस योजना से 11 राज्यों के लोगों को मिलेगा फायदा, गरीब लोगों के लिए शुरू की ये सुविधा


केंद्रीय मंत्री ने यहां तक कर्मचारियों से कहा कि या तो वे काम करें या फिर वीआरएस(VRS) ले लें. नहीं तो काम न करने वालों को जबरन वीआरएस दे दिया जाएगा, जैसा रेलवे में किया गया.

ये खबर भी पढ़ें :Farming Idea: यह तकनीक है कमाल, एक एकड़ में होगी 100 जितनी पैदावार, जानें प्रोसेस


हाल ही में BSNL के लिए 1.64 लाख करोड़ का पैकेज दिया
बता दें कि हाल ही में सरकार ने BSNL को पटरी पर लाने के लिए 1 लाख 64 हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिया है. इस पैकेज के तीन हिस्से हैं, इसमें सेवाओं में सुधार, बहीखातों को मजबूत करना और फाइबर नेटवर्क का विस्तार करना शामिल है. BSNL के लिए इस पैकेज को मंजूरी देने के चलते सरकार की जमकर आलोचना भी हो रही है.

इसे भी देखें : Tomato Farming : ऐसे उगाए टमाटर का पौधा, अपने घर के fridge में रखे टमाटर से करें खेती शुरू

बोले-हम BSNL की मदद को तैयार

सरकार के इस फैसले के बाद दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnav) ने बताया था कि सरकार BSNL को 4G सेवाओं की पेशकश करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी. उन्होंने कहा कि हम BSNL को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दूरसंचार एक रणनीतिक क्षेत्र है, जहां सरकार BSNL की मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

ये खबर भी पढ़ें : employee updates: कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलने जा रही है प्रोत्साहन राशि


पैकेज से कंपनी में काफी स्थिरता आई 
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि 2019 में BSNL को दिए गए पहले पुनरुद्धार पैकेज से कंपनी में काफी स्थिरता आई है. अब 1,64,156 करोड़ रुपए से कंपनी को नई दिशा मिलेगी. दूरसंचार बाजार में निजी कंपनियां आगे निकल रही हैं. अगर प्रौद्योगिकी और सेवाओं को आधुनिक करने के लिए सरकारी मदद नहीं मिलती, तो कंपनी गहरे संकट में फंस जाती.