GOLD Silver अगस्त में सस्ता हो सकता है सोना! जानिए कीमतों में कितना हो सकता है बदलाव
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Gold Silver Price Latest Update: भारत में अगले महीने की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का सीजन दस्तक देने जा रहा है. ऐसे में लोगों का रुख खरीददारी के लिए बाजारों की ओर होगा. माना जा रहा था कि फेस्टिव सीजन की वहज से सोने- चांदी की कीमतों में कुछ गिरावट आ सकती है.
ये भी जानिये : Mahindra SUVs के लिए करना पड़ेगा 2 साल का इंतजार! यह है वजह
ऐसे में जेवराती सोना खरीदने वालों को राहत मिलने के भी संकेत मिल रहे थे, लेकिन बीते कारोबारी हफ्ते में सोना- चांदी की कीमतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाते हैं तो सोना और चांदी महंगा हुआ है.
Government Scheme खुशखबरी... सरकार देगी पति-पत्नी को 72000 हजार रूपए पेंशन!, जल्द ऐसे पाएं लाभ
सोने की कीमत में तेजी दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कारोबारी हफ्ते के शुरुआती सोमवार यानि 25 जुलाई को सोने की कीमत 50,911 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड की गई थी. जबकि कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानि बीते शुक्रवार को सोने की कीमत में उछाल दर्ज किया गया.
Kia Seltos इस कार की सेफ्टी है बेहद हाईटेक, 6 एयरबैग मिलेंगे, जानिए डिटेल्स
बीते एक हफ्ते में सोने की कीमत का ग्राफ 51,466 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यानि हफ्ते भर में सोने की कीमत में 555 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया है.
Illegal : अवैध तरीके से विदेश जाने वालों के लिए बुरी खबर, जाना पड़ सकता है जेल
हफ्ते भर में चांदी की कीमतों ने मारी लंबी उछाल
सोने की कीमतों ही नहीं चांदी की कीमतों में भी बीते कारोबारी हफ्ते उछाल रिकॉर्ड किया गया है. कारोबारी हफ्ते के शुरुआती दिन 25 जुलाई को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 54,727 रुपये रिकॉर्ड की गई थी लेकिन आखिरी दिन यानि बीते शुक्रवार को चांदी की कीमत में उछाल के बाद नई कीमत 57,553 रुपये प्रति किलोग्राम रिकॉर्ड की गई है. यानि हफ्ते भर में चांदी की कीमत में भी 2,826 प्रति किलोग्राम की तेजी आई.