Government Scheme खुशखबरी... सरकार देगी पति-पत्नी को 72000 हजार रूपए पेंशन!, जल्द ऐसे पाएं लाभ
नई दिल्ली : मोदी सरकार (Modi government) ने शादीशुदा लोगों को बड़ा तोहफा दिया है जिसके तहत हर जोड़े को 72000 रूपए पेंशन के रूप में मिलेंगे। जी हां, मोदी सरकार (Modi government) एक ऐसी स्कीम लेकर आई है जिसके तहत हर शादीशुदा जोड़े को 72000 रूपए सालाना पेंशन के रूप में मिलेंगे।
Illegal : अवैध तरीके से विदेश जाने वालों के लिए बुरी खबर, जाना पड़ सकता है जेल
हालांकि यह पेंशन लेने के लिए लोगों को 30 वर्ष की उम्र का होना चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि मोदी सरकार (Modi government) की इस स्कीम के तहत एक शर्त यह भी है कि शादीशुदा लोगों को 100 रूपए प्रतिमाह निवेश करना होगा। इसके बाद यह पेंशन मिलेगी।
Kia Seltos इस कार की सेफ्टी है बेहद हाईटेक, 6 एयरबैग मिलेंगे, जानिए डिटेल्स
मोदी सरकार (Modi government) ने हाल ही में दो स्कीम शुरू की है जिनको सामाजिक उत्थान करने वाली माना जा रहा है। इसको लेकर केंद्रिय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने सूचित किया है।
ये भी जानिये : Mahindra SUVs के लिए करना पड़ेगा 2 साल का इंतजार! यह है वजह
इन दोनों योजनाओं को Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan (PM-SYM) तथा National Pension Scheme for Traders and Self-Employed Persons (NPS-Traders) के नाम से शुरू किया गया है।
ये भी जानिये : Toll Free: निजी वाहन चालकों के लिए खुशखबरी! नहीं लगेगा टोल टैक्स, इस सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इन योजनाओं का फायदा उठने के लिए आपके पास बैंक में बचत खाता या जनधन खाता व आधार कार्ड (Savings Account or Jan Dhan Account and Aadhar Card) होना जरूरी है। 100 रूपए प्रतिमाह की योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को साल में 1200 रूपए का निवेश करना होगा।
यह राशि निवेश की पूरी अवधि में 36000 रूपए होगी। इसके बाद जैसे आप 60 वर्ष की उम्र पार करते हैं तो आपको 36000 रूपए सालाना पेंशन मिलेगी। यदि पति और पत्नि दोनों मिलकर इस योजना में शामिल होते हैं तो उनको 72000 रूपए सालाना पेंशन मिलेगी।
Haryana CM की नजर इन दस जिलों पर, गृह मंत्री शाह के सामने रखा एक्शन प्लान
इस स्कीम का एक और फायदा ये है कि पति या पत्नि में से किसी एक ने भी निवेश किया है तो दोनों में एक की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को 1500 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।