Investment Plan : सिनियर सिटिजन के लिए 4 सबसे बेहतर प्लान, बुढ़ापा तंगी में नहीं गुजरेगा

Investment Plan for Senior Citizen : हर कोई चाहता है कि वो बुढ़ापे के लिए पैसे जोड़े ताकि उस उम्र में आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। आज हम आपको ऐसे ही चार प्लान (Investment Plan) के बारे में बताएंगे जिससे आपका टैक्स भी बचेगा और अच्छा खासा रिटर्न भी मिलेगा।
 

(ब्यूरो)। बेहतर कल के लिए निवेश एक जरूरी चीज है। क्योंकि भविष्य में पैसों का संकट न खड़ा हो। अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं तो बिना रिस्क के बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। इसमें टैक्स में बेनिफिट (tax benefits) भी मिलता है। आप अपनी व्यक्तिगत उद्देश्यों को पूरा करने के लिए नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में अपनी टैक्स बचत (tax savings) शुरू कर सकते है। सिनियर सिटिजन के लिए एक और प्लस पॉइंट ये भी है कि उन्हें कभी-कभी सामान्य लोगों की तुलना में बेहतर रिटर्न (Return) मिलता है।

ये भी जानें Sona Ka Bhav औंधे मॅुंह गिरे भाव, इतने में प्रति ग्राम में खरीद सोना

टैक्स फ्री होता है ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों के लिए Investment का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जो महंगाई को मात दे सकता है और एक नियमित आय (regular income) भी देता है। सरकार द्वारा समर्थित, टैक्स फ्री बॉन्ड (tax free bond) पर ब्याज टैक्स फ्री होता है। जिससे यह व्यक्तियों के लिए जोखिम मुक्त निवेश होता है। 

ये भी जानें Locker New Rules : बैंक से जुड़े ये रुल बदल गए, मिलेंगी और भी बेहतर सुविधाएं, जानिए

टैक्स फ्री फिक्स डिपोजिट  (tax free fixed deposit)
ये टैक्स सेविंग फिक्स डिपोजिट एक प्रकार का निवेश होता है। जोकि 5 साल की fixed deposit अवधि से आता है। इस स्कीम में पैसे निकालने की अनुमति नहीं होती है। जब तक fixed deposit का समय खत्म नहीं हो जाता। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C (Section 80C of the Income Tax Act 1961) के अनुसार टैक्स बचत सावधि जमा पर कर की कटौती सालाना 1.5 लाख रुपए तक उपलब्ध है। टैक्स की बचत FD , डीआईसीजीसी (DICGC) द्वारा जोखिम-मुक्त रिटर्न टैक्स में कटौती और जमा सुरक्षा सहित ट्रिपल लाभ होता है। 

strange tradition रक्षाबंधन के दिन ये बहने अपने भाई को देती है ऐसा श्राप आप सोच भी नहीं सकते! ये है वजह

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की पूरी जानकारी (SCSS) 
ये इन्वेस्टमेंट का विकल्प टैक्स बचत FD की तुलना में अधिक रिटर्न के साथ आयकर अधिनियम की धारा 80C के अनुसार टैक्स में बेनिफिट प्रदान करती है। 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपए की जमा राशि के साथ और 1000 हजार रुपए को न्यूनतम राशि से पोस्ट ऑफिस (post office account) में अपना अकाउंट ऑपन करा सकते हैं। फिलहाल इस पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। 

ये खबर भी पढ़ें : Smart TV रक्षा बंधन पर लाना है ये टीवी तो फ्लिपकार्ट पर मिल रही बंपर छूट

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) 

NPS एक स्वैच्छिक रिटायरमेंट बचत योजना (retirement savings plan) है। इसके तहत पेंशन के रूप में ग्राहकों को अपने भविष्य को सुरक्षित करने की सुविधा मिलती है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority) द्वारा शासित ये निवेश योजना ग्राहकों (customers) को equity और डेट इंस्ट्रूमेंट (instrument) दोनों के लिए एक्सपोजर देती है। 


इसमें निवेशक को मौच्योरिटी पर आयकर छूट (income tax exemption) और पूरी पेंशन निकासी राशि दी जाती है।  इसमें ग्राहकों को धारा 80 सीसीडी1 और 80सीसीडी (1बी) के तहत कर बचत लाभ होता है।  ग्राहक एक financial year में कम से कम 6 हजार रुपये का योगदान कर सकते हैं। इसका भुगतान एक साथ या न्यूनतम 500 रुपये की मासिक किस्तों के रूप में किया जा सकता है। NPS की वर्तमान ब्याज दर सीमा 8-10 प्रतिशत है ।