National Highway : एक्सप्रेस वे पर बनेगी ये सुरंग, 3 महीने बाद हो जाएगी शुरू, दो राज्यों को जोड़ेगी

क्या आपको भी कभी इन राज्यों से सफर करना होगा अगर ऐसा है तो अब जाम से डरने की जरूत नहीं है क्योंकि दो राज्यों को वाली सुरंग अब बनकर तैयार हो चुकी है इसकी लबांई 340 मीटर है जो आपके सफरा को सुहाना बनाएगी खबर में जानिए इसकी सारी प्रोसेस। 
 

ब्यूरो : इस परियोजना के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसे पूरा कर सरकार ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है Central government और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अति महत्वाकांक्षी परियोजना दिल्ली देहरादून express way के महत्वपूर्ण पड़ाव यूपी उत्तराखंड की सीमा को जोड़ने वाली 340 मीटर लंबी सुरंग की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। दिसंबर से इसमें वाहन दौड़ने शुरु हो जाएंगे। परियोजना से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में पूजा अर्चना के साथ टनल के दोनों सिरों को मिला दिया गया। इसके साथ ही टनल निर्माण को अंतिम रूप देने की कवायद तेज कर दी गई है।

Sukanya Yojana : PPF में निवेश करने वालों की हुई मौज, बढ़ने वाली है ब्याज दरें!

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के क्षेत्रीय अधिकारी सीके सिन्हा ने बताया कि सुरंग की खोदाई का कार्य इसी साल दस फरवरी को शुरु किया गया था। इसे 16 अगस्त को रिकार्ड समय में पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि डाट काली मंदिर के पास बनाई जा रही इस सुरंग की लंबाई 340 मीटर है।


ये भी जानिए : Birds In Dream Meaning: सपने भी देते हैं संकेत, ये पक्षी दिखे तो समझो लगने वाली है लॉटरी, जल्द होगा भाग्योदय!

इसका आधा हिस्सा उत्तर प्रदेश और आधा उत्तराखंड में आता है। सुरंग की चौड़ाई 14.20 मीटर है। परियोजना निदेशक पंकज मौर्य(Project Director Pankaj Maurya) ने बताया कि सुरंग में गाड़ियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए इसे तीन लेन का बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुरंग का निर्माण इसी साल दिसंबर तक पूरा कर इसे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Smartphone न पानी में डूबने से खराब होगा और न गिरने पर टूटेगा ये मोबाइलन! चार्जिंग बैकअप भी धांसू, जानिए फीचर्स

 
बता दें कि Delhi-Dehradun एक्सप्रेसवे परियोजना(expressway project) के तहत प्राधिकरण की देहरादून इकाई के पास गणेशपुर से डाटकाली अशारोड़ी तक करीब 20 किलोमीटर सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें सबसे अहम करीब 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी है। एलिवेटेड रोड के लिए कुल 571 पिलर बनाए जाने हैं। वर्तमान तक 240 पिलर पर कुछ न कुछ काम पूरा हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : Vodafone Idea 5G: खत्म होगा 5G का इंतजार, Vi इन शहरों को सबसे पहले देगा सुविधा, ‌जानिए कीमत

 रो नदी(weep river) में बनाई जा रही यह एलिवेटेड रोड विकास और वन्य जीव संरक्षण का एक नमूना भी होगा। उन्होंने यह भी बताया गणेशपुर से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे चलकर यह Highway  वर्तमान हाईवे से अलग हो जाएगा और एलिवेटेड रोड में बदल जाएगा। इस रोड से चलते वक्त एक भव्य नजारा देखा जा सकेगा। परियोजना को अक्टूबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


यह परियोजना दिल्ली और देहरादून के बीच संपर्क को सुगम करने के लिहाज से बेहद अहम है। परियोजना के बाद पडौसी राज्य उत्तराखंड के आर्थिक विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है। इससे दिल्ली से दून तक का सफर ढाई से तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा।


जाम से मिलेगी निजात, 15 मिनट में होगा सफर पूरा
इस एलिवेटेड रोड के पूरा होने के बाद गणेशपुर से डाटकाली मंदिर के बीच एक घंटे का जाम भरा सफर भी महज 15 मिनट में पूरा होगा। क्योंकि यहां पर करीब 16 किमी लंबी elevated road बनाई जाएगी और इससे Mohand's turn समाप्त हो जाएंगे। बता दें कि लाल पुल पर आए दिन जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करते हैं। परियोजना पूरी होने के बाद लोग निकट भविष्य में elevated road के माध्यम से मोबाइल नेटवर्क के डार्क एरिया से सरपट निकल सकेंगे।