Sariya Rate: फिर बढ़ने लग गए सरिया के दाम, अभी खरीदने में फायदा, जानें लेटेस्ट रेट
(डिजिटल डेस्क): पिछले काफी समय से सरिया(Sariya Rate) के दामों में तेजी से गिरावट आई है। लेकिन अब दो सप्ताह से सरिया के रेटों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। इस दौरान मुंबई जैसे शहरों में सरिये का रेट 900 रुपये प्रति टन तक बढ़ गया है। हालांकि यह अभी भी कुछ शहरों में पिछले एक माह की तुलना में 3000 से लेकर 3200 रुपये प्रति टन तक सस्ता मिल रहा है।
इसे भी देखें : Ration Card राशन कार्ड में नहीं है घर के किसी सदस्य का नाम, तो जानिए जोड़ने का ऑनलाइन प्रोसेस
सरिया कारोबारियों का कहना है मॉनूसन के कारण कीमतें कम होने से इसकी डिमांड आने लगी है। लोग अपना घर बनवाने का सपना पूरा करने के लिए सरिया समेत अन्य भवन निर्माण सामग्रियां खरीद रहे हैं। घर की मजबूती के लिए सरिया सबसे जरूरी सामग्री है और इसके भाव कम होने से घर बनवाने की लागत में भी गिरावट आती है। उन्होंने कहा कि अभी सरिया खरीदने का अच्छा समय है, क्योंकि मानसून के कमजोर पड़ने के साथ ही इनके भाव फिर तेजी से चढ़ने लग जाएंगे।
NPS Scheme इस स्कीम से पत्नी के पास पैसों की कमी नहीं होगी, हर महिने 45 हजार रुपये मिलेंगे
जून में रिकॉर्ड सस्ता हुआ था सरिया
भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें इस साल के मार्च-अप्रैल महीने के दौरान अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। उसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई थी। खासकर सरिया के रेट जून महीने के पहले सप्ताह तक लगातार कम हुए थे। सरिया के मामले में तो भाव करीब-करीब आधे हो गए थे। हालांकि इसके बाद जून महीने में ही फिर से इनके दाम तेजी से बढ़ने लग गए थे। पिछले डेढ़ महीने के दौरान तो लगभग हर सप्ताह सरिया का रेट करीब 1000 रुपये ऊपर चढ़ा था। अभी देश के लगभग हर हिस्से में बढ़िया बारिश हो रही है, जिस कारण निर्माण संबंधी गतिविधियां सुस्त पड़ी हैं। बारिश में कमी आते ही निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ लेंगे और इसका असर सरिया समेत अन्य सामग्रियों के भाव पर देखने को मिलेगा।
Highway देश में बन रहे चकाचक हाईवे, अब दो देशों से जोड़ेने वाला 1400 किमी लंबा हाईवे भी बनेगा
मार्च में सरिये ने बनाया था ये रिकॉर्ड
मार्च के महीने में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था। अभी यह अलग-अलग शहर के हिसाब से 51,000 रुपये से लेकर 59,000 रुपये प्रति टन तक के भाव में मिल रहा है। जून महीने के पहले सप्ताह में तो यह कम होकर कई जगहों पर 44 हजार रुपये टन के पास आ गया था। ब्रांडेड सरिये का भाव भी कम होकर जून महीने की शुरुआत में 80-85 हजार रुपये प्रति टन तक आ गया था, जो मार्च 2022 में 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था। जुलाई महीने के दौरान भी सरिये के भाव में तेजी आई थी। हालांकि इस महीने यानी अगस्त के पहले दो सप्ताह के दौरान सरिये के भाव में नरमी का दौर देखने को मिला, उसके बाद अब इसके भाव एक बार फिर से चढ़ने लगे हैं।
ये भी जानें : साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह इन राशियों में बन रहा धन योग, हो जाएंगे मालामाल
जानें अपने शहर में सरिया के नए रेट
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट अलग-अलग मात्रा में बदले हैं। आयरनमार्ट वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और उसी आधार पर कीमतों को अपडेट करती है। देश के प्रमुख शहरों की बात करें अभी देश में सबसे सस्ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और कोलकाता में मिल रहा है, जहां इसका ताजा रेट 51,000 रुपये प्रति टन है। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसका रेट सबसे ज्यादा है। कानपुर में सरिया अभी 59,000 रुपये प्रति टन के भाव में मिल रहा है। देखें प्रमुख शहरों में क्या है सरिये का भाव।।। सभी कीमतें रुपये प्रति टन में हैं। इन कीमतों पर अलग से 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) भी लगेगा।