Tata Motors : इन कारों पर भारी छुट, कार खरीदने का मौका मत चुकिए

 टाटा ने अपनी कई कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट खोल रखा है। अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये मौका अपने हाथ से न जाने दें। जानिए कितनी सस्ती बिक रहीं गाड़ियां।
 

नई दिल्ली : Tata Motors car discounts: कार खरीदने का प्‍लान रहे हैं, तो ऑटो कंपनियों के डिस्‍काउंट ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। घरेलू कार मैन्‍युफैक्‍चरर टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगस्‍त में अपने कई मॉडल पर अच्‍छा-खासा डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है।

Pansion Scheme : मिलेगी 3000 रुपये महीना पेंशन, सिर्फ 55 रु हर महीने करने है जमा, ये है स्कीम

इस छूट कैश डिस्काउंट, Exchange बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट जैसे ऑफर शामिल हैं. कंपनी के जिन मॉडल यह ऑफर है, उनमें Tiago, Tigor, Tata Harrier और Safari जैसे मॉडल शामिल हैं. यह डिस्‍काउंट ऑफर 31 अगस्‍त 2022 तक है।

DA Hike : सैलरी के साथ मिलेंगे 2 लाख 59 हजार रुपए!, त्योहार पर कर्मचारियों की मौज! जानिए क्या है मामला

New Tata Tiago पर इतना मिल रहा डिस्काउंट
New Tata Tiago पर वेरिएंटट्स के आधार पर कुल 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट है. Tata Tiago XE, XM और XT वेरिएंट (CNG छोड़कर) पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. वहीं, XZ और उसके ऊपर के वेरिएंट्स (CNG छोड़कर) पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट और 10,000 का एक्‍सचेंज बोनस है. यानी, कुल 20,000 का डिस्‍काउंट है. सभी वैरिएंट पर कॉरपोरेट डिस्काउंट 3,000 रुपये है. कुल मिलाकर 23,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Diesel Cars Ban आपके पास भी डीजल की गाड़ी है तो जान लीजिए, अगले महीने से बंद हो जाएंगी ये डीजल की गाड़ियां

टाटा टियागो पर डिस्काउंट
Tata Tigor पर भी अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर कुल 23,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है. Tata Tigor XE और XM वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. XZ और उसके ऊपर के वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट भी है. इस तरह, 20,000 की छूट है. सभी वेरिएंट्स पर कॉरपोरेट डिस्काउंट 3,000 रुपये है. इस तरह, कुल डिस्‍काउंट 23,000 रुपये तक है. यह ऑफर CNG वेरिएंट्स पर लागू नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : Pm kisan : कर्जदार किसानों का बकाया ब्याज होगा माफ! किसानों के लिए खुशखबरी

हैरियर पर डिस्काउंट
Tata Harrier 
पर कुल 45,000 रुपये का डिस्काउंट है. इसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्‍काउंट और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. यह ऑफर टाटा हैरियर के सभी वेरिएंट्स के लिए उपलब्ध है. यह केवल 2.0-लीटर 168 बीएचपी डीजल इंजन के साथ आता है, जो मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होता है. All New Harrier अब एक एडवांस्‍ड 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जिसमें कई नए फीचर्स शामिल हैं।


सफारी पर डिस्काउंट
Tata Safari
Tata Safari पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्‍काउंट मिल रहा है. इसमें कंपनी कोई कॉरपोरेट डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है. यह एक 7-सीटर SUV है. एक्सचेंज बोनस टाटा सफारी के सभी वेरिएंट्स पर लागू है।