News hindi tv

Pansion Scheme : मिलेगी 3000 रुपये महीना पेंशन, सिर्फ 55 रु हर महीने करने है जमा, ये है स्कीम

सरकार एक बेहतरीन योजना लेकर आई है। जिसके तहत आप महज 55 रुपए जमा करके तीन हजार रुपए की मासिक पेंशन के हकदार बन सकते हैं। जानिए योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी।
 | 
Pansion Scheme : मिलेगी 3000 रुपये महीना पेंशन, सिर्फ 55 रु हर महीने करने है जमा, ये है स्कीम

नई दिल्ली : भारत सरकार की एक योजना आपके बुढ़ापे की जीवन यापन की चिंता को दूर कर सकती है। इस सरकारी स्कीम में आपको 36000 हजार रुपए बनाने के लिए 55 महीने के निवेश करके 3000 रुपए की पेंशन का इंतजाम कर सकते है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन यानी पीएम-एसवाईएम (पीएम - एसवाईएम) है।

DA Hike : सैलरी के साथ मिलेंगे 2 लाख 59 हजार रुपए!, त्योहार पर कर्मचारियों की मौज! जानिए क्या है मामला

चलिए इस योजना के बारे में विस्तार से बात करते है। पीएम एसवाईएम का हर एक सदस्य 60 वर्ष की उम्र के बाद कम से कम 3000 रुपए महीने की पेंशन का हकदार है। इस हिसाब से व्यक्ति को हर वर्ष 36000 रुपए की पेंशन मिलेगी।


ये खबर भी पढ़ें : Diesel Cars Ban आपके पास भी डीजल की गाड़ी है तो जान लीजिए, अगले महीने से बंद हो जाएंगी ये डीजल की गाड़ियां


कौन जुड़ सकता है सरकार की इस योजना से
इस योजना में हिस्सा बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और महीने की कमाई 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। इस योजना से कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला नागरिक जुड़ सकते हैं। जो लोग इनकम टैक्स भरते है। ईपीएफओ, एनपीएस और इएसआईसी के सदस्य है। वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : Pm kisan : कर्जदार किसानों का बकाया ब्याज होगा माफ! किसानों के लिए खुशखबरी


ऐसे जमा करनी होगी राशि


अगर आप इसमें अप्लाई करना चाहते है और आपकी उम्र 18 वर्ष की है तो 60 वर्ष की उम्र तक हर महीने आपको 55 रूपये जमा करना होगा। अगर आपकी उम्र 29 वर्ष है तो उसे इस योजना में पेंशन पाने के लिए 60 वर्ष की उम्र तक 100 रूपये जमा करने होंगे और यदि आपकी उम्र 40 वर्ष तो फिर आपको 200 रूपये जमा करना होगा। इस योजना की ये खास बात है की आप इस योजना में जितना पैसा जमा करेंगे। सरकार भी उतना ही पैसा जमा करेगी।

ये भी जानिये : Sarkari Yojna: खाते में आ जाएंगे 7000 रुपए, किसान भाई 2 दिन में करवा लें ये काम


एनरोल कैसे करें
इसमें एनरोल कराने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और एक बचत खाता होना चाहिए। आप आपके पास के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर इन्हे सेल्फ सर्टिफिकेशन बेसिस पर एनरोल कराने के लिए उपयोग कर सकते है।