Post Office की यह स्कीम है शानदार, कुछ समय निवेश में पैसा कर देती है डबल

Post Office Investment Scheme : छोटा सा निवेश और तगड़े वाला रिटर्न। जी हां बिल्कुल ठीक पढ़ रहे हैं। दरअसल पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आप निवेश करके आसानी से अपने पैसे को डबल कर सकते हैं। आईये आपको इस स्कीम की पूरी जानकारी देते हैं।
 

(ब्यूरो)।  आप अगर निवेश (Investment) के साथ ही सिक्योरिटी भी चाहते हैं तो आपके लिए सबसे विकल्पों में से एक Post Office की योजनाएं। जहां निवेश करके आप मोटा रिटर्न (Return) मिलता है।  पोस्ट ऑफिस की योजनाएं सरकार के समर्थन से चलाई जाती हैं।  इसी कारण ये सबसे सुरक्षित भी है। इसके अलावा इन योजनाओं में निवेश करने पर टैक्स में भी छूट मिलती है। ऐसी ही एक योजना है पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का नाम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra- KVP)। इस योजना को पहली बार 1988 में लॉन्च किया था। अब तक इस योजना में लाखों लोगों ने निवेश किया है।

ये भी जानें Traffic Rule : चप्पल पहनकर वाहन चलाना पड़ सकता है महंगा, जानिए कितना कटेगा चालान

10 साल 4 महीने में पैसा होगा डबल

आपको किसान विकास पत्र  योजना में 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसमें सालाना चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) मिलता है। इसके चलते अपकी निवेश की गई राशि 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाती है। इस योजना में खाता खोलने के लिए आपको अधिक पैसा लगाने की जरूरत भी नहीं है। आप केवल 1000 रुपये से किसान विकास पत्र खरीद योजना में खाता खुलवा सकते हैं। 

ये भी पढें:Driving Training Institute हरियाणा में यहां खुला पहला सरकारी ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, कम फीस सुविधा खूब

किसान विकास पत्र योजना का खाता कैसे खोले
पोस्ट ऑफिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए उम्र 10 साल से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही तीन लोग मिलकर भी संयुक्त रूप से ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। नाबालिग का खाता अभिभावक खुलवा सकते हैं। 

ये भी जानें : IPO ने किया बड़ा धमाका, इतना रिटर्न मिला की निवेशक हो गए मालामाल

KVP योजना की मच्योरिटी अवधि

वर्तमान में इस योजना का मच्योरिटी (maturity) टाइम 124 महीने हैं। जबकि लॉक-इन पीरियड (lock in period) 30 महीने है। आप चाहें तो मच्योरिटी से पहले भी अपना खाता (Kisan Vikas Patra Account) बंद कर सकते हैं। एकल खाते में खाताधारक की मृत्यु पर या ज्वाइंट अकाउंट में किसी एक या सभी खाताधारकों की मृत्यु होने पर इस खाते को जब्त भी किया जा सकता है। इस योजना का अकाउंट जमा करने की तारीख से 2 साल 6 महीने बाद भी बंद करवा सकते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें : Bullet चलाने का है शौक और खरीदने का बजट नहीं है तो यह आप के काम की खबर है, महम इतनें में खरीदें


इस योजना में कैसे करें निवेश (Kisan Vikas Patra Investment )
अगर आप किसान विकास पत्र में इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी post office जाना पड़ेगा। वहां जाकर आप जमा रसीद के साथ आवेदन करें।

ये खबर भी पढ़ें : fastag से नहीं अब नबंर प्लेट से कटेगा टोल, कंप्यूटराइज्ड सिस्टम होगा लागू

इसके बाद निवेश की रकम नगद (investment amount), चेक, डिमांड ड्राफ्ट (demand draft) या पे ऑर्डर के माध्यम से जमा कर दें।  आवेदन के साथ पहचान पत्र की फोटो कॉपी जरूर लगानी होगी। आवेदन और पैसा जमा करने के बाद आपको किसान विकास पत्र में निवेश का प्रमाण प्राप्त हो जाएगा।