Car Buying Tips : सैकेंड हैंड कार खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें, डील में मिलेगा जबरदस्त फायदा

Car Buying Tips: बहुत से लोग नई गाडी नहीं खरीद पाते, जिसके चलते सैकेंड हैंड गाडी खरीदनी पडती हैं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको पुरानी गाडी खरीदने से पहले इन बातों के बारे में जरूर पता होना चाहिए, आइए जानते हैं.

 

NEWS HINDI TV, DELHI : Second Hand Car buying Tips : बहुत से लोग पुरानी कार खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, पुरानी कार खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपको अच्छी डील मिले और बाद में कोई परेशानी न हो. लेकिन, काफी लोगों को इनके बारे में पता नहीं होता है. चलिए, आपको इसके लिए कुछ टिप्स बताते हैं.

कार हिस्ट्री और रखरखाव -


पुरानी कार खरीदने से पहले उसकी हिस्ट्री (इतिहास) और रखरखाव को चेक करना चाहिए. इससे आपको पता चलता है कि कार को कितनी बार सर्विस कराया गया है और उस में क्या काम हुए हैं. कार का सर्विस रिकॉर्ड चेक करने के लिए आप अथॉराइज्ड सर्विस से संपर्क कर सकते हैं.

कार की कंडीशन -

कार की कंडीशन भी चेक करनी जरूरी है. कार को बाहर और अंदर से अच्छी तरह से देखें. कार की बॉडी पर कोई खरोंच या डेंट तो नहीं है. कार का इंजन, गियरबॉक्स, ब्रेक, टायर आदि कैसे हैं, यह सब देखें. अगर कोई समस्या नजर आती है, तो उसे नोट कर लें.


कार की टेस्ट ड्राइव -

पुरानी कार खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें. इससे आपको कार की ड्राइविंग कैपेसिटी और अन्य विशेषताओं का पता चलेगा. कार की टेस्ट ड्राइव के दौरान कार के सभी फीचर्स को भी इस्तेमाल करके देखें. इसमें जल्दबाजी ना करें. इसे समय लेकर चेक करें.

ऐसे करें मोलभाव -

पुरानी कार की कीमत उसकी कंडीशन, मॉडल, माइलेज और अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करती है. इसीलिए,  कार की कीमत को लेकर उसके मालिक से मोलभाव करते हुए उन सभी कमियों के बारे में उन्हें बताएं, जो आपने चेकिंग के दौरान नोट किए थे. इससे मोलभाव में मदद मिलेगी.