Car Price hike : देश की No1 7 सीटर कार अब हुई महंगी, जाने क्या है नए दाम 

car price hike : अगर आप भी बड़ी फॅमिली वाले हैं और कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये 7 सीटर कार आप क लिए बेस्ट ऑप्शन है इसे पेहले की यह गाडी और ज़्यादा महंगी हो जाए जल्द जल्द से इसे खरीद ले, आईये इस खबर में इस नए रेट और फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं। 

 

News Hindi TV, New Delhi : टोयोटा की यह 7 सीटर कार देश के लोगो की पहली पसंद है। हाल ही में टोयोटा इंडिया ने इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में 87,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इस नए प्राइस अपडेट के बाद इनोवा क्रिस्टा की एक्स-शोरूम कीमतें (Ex-showroom prices) अब 19.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 26.3 लाख रुपये तक जाती है। मार्च 2024 की नई कीमतें पहले से 3.57% तक ज्यादा हैं। 

GX सीरीज वैरिएंट (GX 7S मैनुअल, GX FLT 8S मैनुअल, GX FLT 7S मैनुअल, GX 8S मैनुअल) ने बिना किसी बदलाव के पिछले साल की तुलना में अपनी कीमतें बरकरार रखी हैं। इन सभी की कीमतें 19,99,000 रुपये ही हैं।


VX सीरीज वैरिएंट VX 7S मैनुअल (VX Series Variants VX 7S Manual), VX FLT 7S मैनुअल, VX 8S मैनुअल, VX FLT 8S मैनुअल) की कीमत में 85,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसका मतलब है कि इसकी कीमतों में 3.57% का अंतर आया है। इन वैरिएंट्स की नई कीमतें क्रमशः 24,64,000 रुपये और 24,69,000 रुपये है।


टॉप-एंड वैरिएंट ZX 7S मैनुअल (Top-end variant ZX 7S manual) की कीमत में भी 87,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई, जिसके परिणामस्वरूप इसकी कीमत में 3.42% की वृद्धि हुई है, जिससे इसकी नई कीमत 26,30,000 रुपये हो गई हैं।