Gold from Mushrooms: मशरूम से मिलेगा सोना, गोवा के वैज्ञानिकों ने किया बडा खुलासा 

Gold: सोने के आभूषण किस को नहीं पसंद, लेकिन सोने की कीमत आसमान की उच्चाईया छू रही है । ऐसा हो सकता है की सोने के भाव कम हो जाए क्योंकि गोवा के कुछ वैज्ञानिकों ने एक नयी खोज की है जिस के मुताबिक उन्होंने मशरुम से सोना बनाने का दावा किया है। आईये इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं। 
 

Hindi News TV (New Delhi) : खाने को ले कर सब की पसंद अलग अलग होती है, ऐसा हो सकता है की अधिकतर लोगो को खाने में मशरुम (Mushroom) पसंद न हो, लेकिन अब मशरुम को पसंद न करने वाले भी इस खबर को पढ़ कर खुश हो जायेंगे। जी हाँ, हाल ही में गोवा के वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में पाया की मशरुम से भी सोना निकाला जा सकता है और उनका यह एक्सपेरिमेंट काफी हद तक सफल भी रहा, इस एक्सपेरिमेंट के दौरान गोवा के वैज्ञानिकों ने मशरुम से गोल्ड के कुछ नैनो पार्टिकल्स (Nano particles) यानि छोटे छोटे कण निकाले थे। 

 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह गोल्ड बनाने वाला मशरुम कोई आम मशरुम नहीं है बल्कि जंगली प्रजाति (wild species) का मशरुम है जिसे टर्मिटोमाइसेस प्रजाति (Termitomyces species) कहा जाता है, यह मशरुम एक ख़ास किस्म का मशरुम है जो केवल दीमक की पहाड़ियों पर उगता है और गोवा के स्थानीय लोग इसे 'रोन ओलमी' ('Ron Olmi') के नाम से जानते हैं। 

 

 

 

यह शोध लगभग 3 सालों से लगातार चल रहा था, वैज्ञानिकों की पूरी टीम मशरुम की इस प्रजाति पर रिसर्च कर रही थी, यह शोध सिर्फ लेबोरेटरी तक ही सीमित नहीं है, वैज्ञानिकों ने अपनी इस रिसर्च को गोवा सरकार के सामने भी रखा है। 

 

गोवा की सरकार और वैज्ञानिकों का मानना है की अगर आने वाले समय में भी यह शोध सफल होता रहा तो इससे गोवा की आर्थिक स्तिथि (economic situation) सुधारने में भी मदद हो सकती है। आप में से बहुत से लोग जो विज्ञान में रूचि रखते होंगे उन्हें यह बात पता होगी की पिछले कुछ समय से नैनोपार्टिकल्स (Nano particles) की डिमांड काफी बढ़ चुकी है और इसका इस्तेमाल बायोमेडिकल (Biomedical) और बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) में भी किया जा रहा है। इस के इलावा नैनो पार्टिकल्स (Nano particles) की मदद से टार्गेटेड ड्रग डिलीवरी (targeted drug delivery), मेडिकल इमेजिंग (medical imaging) और इलेक्ट्रॉनिक्ल मैन्युफैक्चरिंग (Electronic manufacturing) में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। 

क्या आप जनते हैं वैश्विक बाजार (Global market) में सोने की कीमत बहुत ज़्यादा है बात करे फरवरी 2016 की तो सोने के एक मिलीग्राम नैनोपार्टिकल (One milligram nanoparticle) की कीमत 80 डॉलर थी जो 80000 रुपये प्रति ग्राम के बराबर है। सोने की कीमत पर नजर डाले तो बुधवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना गिरकर 62,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।