News hindi tv

Gold-Silver Price: सोने के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, जान लें अपने शहरों के रेट

Gold-Silver Price: मिले ताजा भाव के अनुसार आपको बता दें कि सोने के रेट में बदलाव हुआ है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप ज्वैलर्स के पास जाने से पहले अपने शहर में सोने के भाव जरूर चेक कर लें। आज हम आपको इस खबर में 14 बड़े शहरों के गोल्ड रेट बताने जा रहे हैं।

 | 
Gold-Silver Price: सोने के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, जान लें अपने शहरों के रेट

News Hindi TV, Delhi : Gold Price Today- भारतीय शहरों में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 10 ग्राम गोल्ड( Today gold price ) का प्राइस लगभग 62,000 रुपये के आस-पास बना हुआ है।


वहीं चांदी( Silver price today ) 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 62,840 रुपये पर बनी हुई है, जबकि 22 कैरेट सोने( sone ka bhaav aaj ) का प्राइस 57,600 रुपये के पार पहुंच गया है। आइये जानते हैं आज के लेटेस्ट प्राइस…

चार बड़े शहरों में गोल्ड प्राइस-

मुंबई में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव-

मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने( sone ka bhav ) की कीमत 57,600 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 62,840 रुपये है।

दिल्ली में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव-

दिल्ली( Gold price in delhi ) में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का प्राइस 57,750 रुपये और 24 कैरेट सोने का प्राइस 62,940 रुपये पर बना हुआ है।


चेन्नई में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव-

चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने( today gold price ) की कीमत 58,150 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 63,440 रुपये है।


कोलकाता में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव-

कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,840 रुपये है।

अन्य शहरों में गोल्ड प्राइस-

शहर – 22K का रेट – 24K का रेट

अहमदाबाद – 57,650 – 62,890

कोलकाता – 57,600 – 62,840

गुरूग्राम – 57,750 – 62,940

लखनऊ – 57,750 – 62,940

बेंगलुरु – 57,600 – 62,840

जयपुर – 57,750 – 62,940

पटना – 57,650 – 62,890

भुवनेश्वर – 57,600 – 62,840

हैदराबाद – 57,600 – 62,840

70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम होगा गोल्ड प्राइस?

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल यानी जीजेसी के मुताबिक कई वैश्विक आर्थिक कारणों से आगामी वर्ष में सोने की कीमतें 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचने की उम्मीद है।

घर बैठे जानें प्राइस-

क्या आप जानते हैं घर बैठे भी आप मिनटों में गोल्ड सिल्वर प्राइस पता कर सकते हैं बस इसके लिए आपको एक नंबर डायल करना होगा। फोन के डायल पैड में ये 89556-64433 मोबाइल नंबर डायल करें। आपको इस नंबर पर सिर्फ एक मिस कॉल देनी है। इतना करते ही कुछ देर बाद गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट रेट SMS पर आपको मिल जाएगा। IBJA यानी इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा शेयर किए गोल्ड-सिल्वर के प्राइस देशभर में वैलिड होते हैं।