Property Sale : कम्पनी ने त्यार किये 16000 फ्लैट, फिर अचानक गायब हुए 10000 खरीददार
News Hindi TV, New Delhi : आम्रपाली प्रोजेक्ट के होम बायर्स के लिए अबतक की सबसे बड़ी खबर आई है. आम्रपाली प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (NBBC) ने कहा है कि उसने 16000 फ्लैट बनाकर तैयार कर दिया है. इन 16 हजार फ्लैट्स में से 6000 फ्लैट्स होम बायर्स को हैंडओवर भी कर दिया गया है. जबकि, 10000 फ्लैट्स अभी तक हैंडओवर नहीं हो सका है. अब एनबीसीसी हैरान है कि आखिर तैयार फ्लैट लेने क्यों नहीं कोई आ ऱहा है?
एनबीसीसी के चेयरमैन के पी महादेवास्वामी ने बताया की अभी इस आम्रपाली प्रोजेक्ट (Amrapali Project) पर काम चल रहा है. हमारी कम्पनी एनबीसीसी को यह प्रोजेक्ट साल 2019 में कोविड टाइम में मिला था. हैरान कर देने वाली बात यह हैए की इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार की तरफ से कोई फंडिंग नहीं मिली है और इस पूरे प्रोजेक्ट को कम्पनी लोन लेकर या इधर उधर से पैसे लेकर पूरा कर रही है . एनबीसीसी को एक आंकड़ा दिया गया था, जिसमें यह था कि इतना पैसा आएगा और इतना जाएगा. एनबीसीसी के पास 3700 करोड़ रुपये आने थे, लेकिन सिर्फ 2200 करोड़ रुपये ही आए. एनबीसीसी ने 16000 फ्लैट्स पूरा कर दिया है. 14000 और फ्लैट्स दिसंबर तक सुप्रीम कोर्ट रिसीवर को हैंडओवर कर देंगे. इसके बाद 4-5 हजार जो फ्लैट बचेगा, उसे भी अगले साल यानी मार्च 2025 तक पूरा कर देंगे.’
10 हजार फ्लैट्स का अब क्या होगा?
एनबीसीसी चेयरमैन के मुताबिक, ‘आम्रपाली प्रोजेक्ट में टोटल 46000 फ्लैट थे, जिसमें आम्रपाली ने 40000 फ्लैट खुद बेचे थे. एनबीसीसी ने अभी तक 6000 फ्लैट्स बेचे हैं. देखिए, शुरुआत में 5000 फ्लैट ही एनबीसीसी को बेचना था, लेकिन इसमें कुछ डिफॉल्टर निकल कर आ गए तो उसकी संख्या बढ़ गई. आज के डेट में हमने 6002 मकान बेच दिया है. अभी 400 और प्लैट एनबीसीसी के पास बचे हैं. लेकिन, मैं आपको बताना चाह रहा हूं कि अभी और भी डिफॉल्टर (defaulter) निकल कर आ रहे हैं. अभी तक 10000 लोग मकान लेने के लिए नहीं आया है. अगर नहीं आएगा तो इसे भी बेचना ही पडे़गा.’