Ola electric scooter खरीदने का सुनहरा मौका, कम्पनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट

Ola Scooter offer : देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है और आज लोग पेट्रोल वाले स्कूटर को छोड़ कर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट में Ola ने अपनी धाक जमा ली है।  अगर आप भी Ola का कोई scooter खरीदने जा रहे हैं तो जान लीजिये की अब आप इनपर 25000 रूपए तक बचा सकते हैं।  कब तक है ये ऑफर, आइये जानते हैं 

 

News Hindi TV (New Delhi) : फरवरी के इस महीने में ओला (ola) ने वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर एक ख़ास ऑफर अन्नोउंस किया था, जिस के चलते ग्राहकों को २५ हज़ार रूपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। अगर बात करे ओला के सबसे किफायती स्कूटर की तो S1 X सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) है। वैसे तो S1 X की कीमत 109,999 रुपए है, लेकिन ऑफर के चलते इस ई-स्कूटर आप 84,999 रुपए में खरीद सकते हैं। सिर्फ यही नहीं  इतना ही नहीं, इस ई-स्कूटर में आप को 7 कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। 

 

तहलका मचाने आ रही Mahindra Thar 5 Door, जानिए इसकी खासियत और कीमत

 

ओला S1 X में रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर कलर वैरिएंट्स देखने को मिल जायेंगे। लेकिन इन सभी कलर्स में भी स्कूटर का निचला हिस्सा ब्लैक कलर का ही रखा गया है। 

  • S1X की रेंज की बात करें तो इसमें 4 kWh बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 190km की (IDC) रेंज देता है। इसमें 4.3-इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये फिजिकल की अनलॉक (Physical key unlock) के साथ आता है। 
  • S1X+ में 3 kWh बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज पर 151km की (IDC) रेंज देता है। ये कीलैस एंट्री के साथ आता है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी भी मिलती है। 
  • S1X में 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक मिलता है। 2 kWh सिंगल चार्ज (single charge) पर 95km और 3 kWh सिंगल चार्ज पर 143km की (IDC) रेंज देता है। इसमें 5-इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये फिजिकल की अनलॉक के साथ आता है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी (Smart Connectivity) नहीं मिलती।

जनवरी में 31 हजार स्कूटर बेचे

Ford अगले साल करेगी इंडियन मार्किट में वापसी, New Endeavour होगी लॉन्च


ओला नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2024 में रिकॉर्ड सेल्स के साथ एक बार फिर नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी (Electric Two-Wheeler Company) बनकर सामने आई है। कंपनी ने बता कि वाहन पोर्टल के मुताबिक जनवरी में उसके 31,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस शानदार सेल्स के साथ उसके पास पास सेगमेंट का 40% मार्केट शेयर रहा। कंपनी के लिए ये महीने की सबसे बड़ी सेल्स भी है। जनवरी 2023 के आधार पर उसे 70% की ईयरली ग्रोथ भी मिली।